Published 17:13 IST, December 3rd 2024
'हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा...', NCP नेता ने शिंदे की शिवसेना को बताया नंबर-3 पार्टी, बोले- हम नंबर दो
छगन भुजबल ने शिंदे की शिवसेना को तीसरे नंबर और अपनी NCP को दूसरे नंबर की पार्टी बताकर बराबर मंत्रिमंडल की डिमांड रखी।
Advertisement
Maharashtra News: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से पहले सियासी हलचल तेज है। मंत्रिमंडल गठन को लेकर CM आवास पर महायुति बड़ी बैठक हो रही है। इस बीच अजित पवार की NCP ने नई सरकार में मंत्रिमंडल में शिंदे सेना के बराबर मंत्री पद की मांग BJP के सामने रख दी है।
इस पर छगन भुजबल का भी बड़ा बयान आया। वह इस दौरान शिंदे की शिवसेना को तीसरे नंबर और अपनी NCP को दूसरे नंबर की पार्टी बताकर बराबर मंत्रिमंडल की डिमांड रखी।
छगन भुजबल का बड़ा बयान
NCP (अजित पवार गुट) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि अगर स्ट्राइक रेट देखें तो हमारे गठबंधन में BJP पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर अजित दादा का हमारा गुट और तीसरे नंबर पर शिंदे गुट है। हमारा स्ट्राइक रेट भी अच्छा है। तो हमें भी उनकी जितनी जगह मिलनी चाहिए और यही हमारी मांग है।
अमित शाह से मिल सकते हैं अजित पवार
NCP प्रमुख अजित पवार फिलहाल दिल्ली में हैं। आज (3 दिसंबर) को शाम को वह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। महाराष्ट्र NCP प्रमुख सुनील तटकरे ने बताया कि उन्होंने मुलाकात के लिए समय की मांग की गई, लेकिन उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाला गया है।
शिंदे से अजित पवार तक... किसे क्या मिलेगा?
5 दिसंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस दौरान CM और दो डिप्टी CM शपथ लेंगे। BJP सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे तो शिवसेना के एकनाथ शिंदे और NCP के अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे।
बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे BJP आलाकमान के कहने पर CM की कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार तो हो गए, लेकिन नाराजगी के चलते वो मंत्री बनने से इनकार कर रहे थे। हालांकि BJP नेता गिरीश महाजन की मध्यस्थता के बाद वह डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय दिए जा सकते हैं। हालांकि शिंदे ने गृह विभाग की मांग की है। वहीं, अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिए जाने की संभावना है। औपचारिक ऐलान अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra New CM: देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लगी मुहर! शिंदे से अजित पवार तक... किसे क्या मिलेगा?
Updated 17:13 IST, December 3rd 2024