पब्लिश्ड 16:12 IST, December 19th 2024
'वो मेरे नजदीक आ गए, चीखने लगे, मैं अनकंफर्टेबल हो गई...', महिला सांसद ने राहुल पर लगाए गंभीर आरोप
Parliament Clash: फांगनोन कोन्याक राज्यसभा में नागालैंड से पहली महिला MP हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक दम से मेरे करीब आ गए। जिससे मैं अनकंफर्टेबल हो गई।
Parliament Winter Session: संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर विवाद बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों और महिला सांसद पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है। नागालैंड से सांसद फांगनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने हमले का आरोप लगाया है। बीजेपी महिला सांसदों ने राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ से भी शिकायत की है।
राज्यसभा में नेता सदन जे.पी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद के प्रवेश द्वार पर महिला बीजेपी सांसदों के खिलाफ बल प्रयोग करने का आरोप लगाया। बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं, तभी राहुल गांधी उनके पास आ गये और जोर से चिल्लाने लगे।
'मुझे यह पसंद नहीं आया...'
फांगनोन कोन्याक भारत की आजादी के बाद राज्यसभा में नागालैंड से पहली महिला सदस्य हैं। फंगनोन कोन्याक ने रिपब्लिक भारत से बात करते हुए कहा कि 'जब हम विरोध कर रहे थे, तो राहुल गांधी एक दम से मेरे करीब आ गए। मुझे यह पसंद नहीं आया और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए। मैंने पूरे मामले की सभापति से भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना को बहुत ही दुखी मन से बयान कर रही हैं।'
थाने पहुंचा संसद का विवाद
संसद के प्रवेश द्वार पर गुरुवार को विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की का विवाद थाने तक पहुंच गया है। अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज समेत NDA के तीन सांसद संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और NDA सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए। BJP ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के पास सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि इस धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सारंगी और राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।
ये भी पढ़ें:
अपडेटेड 16:24 IST, December 19th 2024