sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:39 IST, January 5th 2025

'कुंभ नहाकर मरेगा आदमी? मुसलमानों को मैं...,' सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह के बिगड़े बोले

ओमप्रकाश सिंह ने महाकुंभ और मौजूदा सरकार को लेकर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान कुंभ जाना चाहें, तो वे खुद उन्हें लेकर जाएंगे।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share

MLA Omprakash Singh controversial statement : समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने महाकुंभ और मौजूदा सरकार को लेकर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान कुंभ जाना चाहें, तो वे खुद उन्हें लेकर जाएंगे। साथ ही कुंभ की व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े किए कहा कि 'वहां नहाने से लोग मर सकते हैं।' इसके अलावा इसे 'जालिमों की हुकूमत' बताते हुए नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। 

महाकुंभ को लेकर देश ही नहीं पूरे विश्व की निगाह इस आयोजन पर बनी हुई है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने खास व्यवस्था का दावा किया है, वहीं कुछ लोग महाकुंभ में मुसलमान के एंट्री को लेकर बैन लगाने की बात कर रहे हैं तो कुछ सरकार पर नफरत फैलाने का आरोप लगा रहे हैं, इसी बीच समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक और राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह का भी विवादित बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, 'मुसलमान चाहे तो मैं लेकर उन्हें कुंभ चलूंगा मां सब की होती है'।

कुंभ का पानी खराब है- MLA ओमप्रकाश

इतना ही नहीं MLA ओमप्रकाश ने कहा कि कुंभ में नहाकर आदमी मर सकता है, क्योंकि वहां कुंभ का पानी खराब है, व्यवस्था भी खराब है पैसा लूटा जा रहा है और यह जालिमों की हुकूमत है। बता दें गाजीपुर जनपद में आज जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने के लिए गाजीपुर के जमानिया से विधायक ओम प्रकाश सिंह बैठक में शामिल हुए और बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि 'देश में जिसकी हुकूमत है इसका ना कोई अपना है और ना सपना है' क्योंकि जिला योजना तय नहीं है, तो समीक्षा किस बात की हो रही है यह पहली बार है और लोकतांत्रिक सरकार जो सिर्फ जुल्म करने का काम कर रही है।'

ठंड में कुंभ नहा कर आदमी मरेगा क्या ?- MLA ओमप्रकाश

MLA ओमप्रकाश सिंह ने कुंभ व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, 'इतनी ठंड पड़ रही है कुंभ नहा कर आदमी मरेगा क्या ? क्योंकि वहां का पानी भी खराब है और व्यवस्था भी खराब, कुंभ में काम दिखलाकर पैसा लूटा जा रहा है, कुल मिलाकर यह हुकूमत जालिम है।' कुंभ में मुसलमान के एंट्री को लेकर बैन लगाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि, ऐसी कोई बात नहीं है मुसलमान यदि चाहेगा तो मैं उसे लेकर जाऊंगा नहाने, क्योंकि गंगा तो सबकी है, गंगा मां है और वह सब की मां है।'

यह भी पढ़ें : Heart Failure: हार्ट मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्टिफिशियल हार्ट कर सकता है मसल्स को रिजनरेट, स्टडी में दावा

अपडेटेड 20:39 IST, January 5th 2025