पब्लिश्ड 15:32 IST, August 9th 2024
Waqf Bill पर मोदी सरकार के समर्थन में आया मुस्लिम डेलिगेशन, किरेन रिजिजू से 12 सदस्यों ने की मुलाकात
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संसद में वक्फ विधेयक 2024 लेकर आई है। गुरुवार को किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ विधेयक को पेश किया।
Waqf Bill: वक्फ विधेयक पर राजनीति के बीच एक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात करने गया है। 12 शीर्ष मुस्लिम मौलवियों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के वक्फ विधेयक का समर्थन किया है। उसी समर्थन को लेकर इस प्रतिनिधिमंडल ने किरेन रिजिजू से मुलाकात की है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 लेकर आई है। गुरुवार को किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक को पेश किया। विपक्ष विधेयक को 'कठोर' और 'संविधान पर हमला' करार देते हुए इसकी निंदा कर रहा है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच अब मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल बिल के समर्थन में खड़ा हो गया है।
- सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती: अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी और अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीं परिषद के अध्यक्ष
- जनाब गुलाम नजमी फारूकी नायब: युवा सूफी कमालुद्दीन साहब का सजदा (राष्ट्रीय सचिव AISSC)
- सैय्यद मेहराजुद्दीन चिश्ती: नेशनल बोर्ड एआईएसएससी के सदस्य
- जनाब अब्दुल कादर कादरी साहब: राष्ट्रीय समन्वयक एआईएसएससी
- सैय्यद अंजुमफरीद चिश्ती: हजरत ख्वाजा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह चिश्ती निजामी आरए अंबहेटा शरीफ की दरगाह, गुजरात। (प्रदेश अध्यक्ष AISSC दिल्ली)
- मोहम्मद साद: मौलवी दिल्ली
- फरीद अहमद निजामी साहब: निजामिद्दीन औलिया दरगाह (प्रदेश अध्यक्ष AISSC दिल्ली)
- जनाब अरशद फरीदी साहब: फतेहपुर सीकरी दरगाह (महासचिव)
- यद मोहतशिम अली: आगरा हजरत सैयदना शाह अमीर अबुल उला दरगाह , (राष्ट्रीय महासचिव AISSC)
- जनाब खुसरो जियाई नायब: सज्जादानशीं मोलाना जियाउद्दीन साहब दरगाह (प्रदेश महासचिव राजस्थान)।
- सैयद कैफ अली: उप अभियोजक दरगाह आगरा।
- जावेद खान: सचिव एआईएसएससी।
वक्फ बिल के लिए JPC का गठित
वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित कर दी गई है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में शुक्रवार को संसद की संयुक्त समिति के नामों का प्रस्ताव रखा, जिसमें इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहिबुल्लाह और असदुद्दीन ओवैसी के भी नाम शामिल हैं। लोकसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच के लिए सदनों की संयुक्त समिति में अपने 21 सदस्यों के नाम का प्रस्ताव पारित किया। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति में राज्यसभा से भी 10 सदस्य होंगे।
अपडेटेड 15:32 IST, August 9th 2024