sb.scorecardresearch

Published 17:19 IST, November 17th 2024

UP: कमल का फूल और मुलायम सिंह यादव... उपचुनाव से पहले BJP दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर से मची खलबली

पोस्टर में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ BJP का कमल का निशान नजर आ रहा है। साथ ही इसमें उनकी छोटी बहू और BJP नेता अपर्णा यादव भी दिख रही हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
mulayam singh yadav poster
mulayam singh yadav poster | Image: Republic

Mulayam Singh Yadav Poster: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सियासत अपने चरम पर है। BJP और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। वहीं इन दिनों यूपी में पोस्टर वॉर भी चल रहा है। इस बीच BJP कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिवगंत नेता मुलायम सिंह यादव के एक पोस्टर ने खलबली मचा दी है।

पोस्टर लखनऊ स्थित BJP कार्यालय के बाहर लगा है, जिसमें मुलायम सिंह यादव को 85वीं जयंती से पहले श्रद्धांजलि दी गई है। पोस्टर में जिसने हर किसी को चौंका दिया वो है कमल के निशान के साथ उनकी तस्वीर।

पोस्टर लगा नेताजी को दी गई श्रद्धांजलि

जी हां, इस पोस्टर में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ BJP का कमल का निशान नजर आ रहा है। साथ ही इसमें उनकी छोटी बहू और BJP नेता अपर्णा यादव भी दिख रही हैं। इसके अलावा इसमें BJP कार्यकर्ता विवेक बलियान की भी तस्वीर लगी है।  पोस्टर में लिखा है, “श्रद्धेय नेताजी को 85वीं जयंती पर शथ शत नमन।”

अपर्णा यादव ने साल 2022 में ही BJP का दामन थाम लिया था। वह उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल रही हैं। बीते दिनों उनकी पार्टी से नाराजगी की खबरें लगातार आ रही थीं। खबरें आ रही थीं कि वह उपाध्यक्ष पद को लेकर खुश नहीं हैं। दावा ऐसा भी किया गया कि वह समाजवादी पार्टी के संपर्क में भी हैं। हालांकि अपर्णा ने खुद इन खबरों को नकार दिया था।

22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती हैं, जिससे पहले BJP दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर ने सियासी बयानबाजी तेज कर दी।

यूपी में छिड़ा है पोस्टर वार

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर पहले ही BJP और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वार छिड़ा हुआ है। CM योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कंटेंगे...' वाले बयान को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। बयान के विरोध में सपा और कांग्रेस की ओर से भी पोस्टर्स जारी किए गए थे।

यह भी पढ़ें: जो काम मुस्लिम लीग ने किया वही काम समाजवादी पार्टी कर रही है- CM योगी
 

Updated 17:19 IST, November 17th 2024