sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:54 IST, May 7th 2024

चुनावों के बीच मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को याद आए राम, कहा- पूरा जगत राम को मानता है लेकिन...

लोकसभा चुनाव के बीच में अफजाल अंसारी को भगवान राम की याद आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा जगत भगवान राम को मानता है। भगवान राम सबके हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Follow: Google News Icon
  • share

Lok Sabha Election 2024 : सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के 3 चरण खत्म हो चुके हैं। सभी पार्टियों के साथ प्रत्याशियों ने भी वोटरों को साधने के लिए पूरी ताकत लगाई है। कई सीटों पर पार्टियां प्रत्याशी के नामांकन भरने के बाद भी टिकट बदल रही हैं। ऐसी ही एक सीट है यूपी की जौनपुर। यहां बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट दिया है। अब इसपर मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है। इसके साथ ही चुनाव में अफजाल अंसारी को भगवान राम की भी खूब याद आ रही है।

माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर से प्रत्याशी बनाया है। अफजाल अंसारी को अब भगवान राम भी याद आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा जगत भगवान राम को मानता है। बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बीजेपी से नाराज हैं। भगवान राम पर किसी का रिजर्वेशन नहीं है, वो सबके हैं। अफजाल अंसारी ने दावा किया कि बीजेपी 180 से कम सीटें जीतेगी।

'बीजेपी ने बदलवाया टिकट'

अफजाल अंसारी ने जौनपुर में बसपा का टिकट बदलने का भी बीजेपी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रातों रात परिदृश्य बदल गया, इससे क्या संकेत जाता है, आप खुद अंदाजा लगा लें। जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है उसका ये हश्र हो गया कि दूसरे दलों का टिकट बदलवाया जा रहा है। अपनी मर्जी से कैंडिडेट खड़ा किया जा रहा है। ताकि डूबती हुई नाव किनारे लगने की उम्मीद जगे। अफजाल अंसारी ने दावा किया कि जौनपुर, लालगंज, आजमगढ़, घोसी और बलिया में बीजेपी का सफाया हो रहा है।

गाजीपुर में 7वें चरण में वोटिंग

गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।  गाजीपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल को अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई थी। बाद में अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट ने जमानत तो दे दी थी लेकिन उनकी सजा बरकरार रखी थी। गाजीपुर में 7वें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। भारतीय जनता पार्टी ने गाजीपुर से अफजाल अंसारी से मुकाबले के लिए मनोज सिन्हा के करीबी पारसनाथ राय को मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर की गुंदागर्दी, पिता ने भी दिया साथ! FIR दर्ज

अपडेटेड 17:54 IST, May 7th 2024