Published 11:18 IST, July 22nd 2024
'ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री का गला...' बजट सत्र से पहले विपक्ष पर गुस्सा हुए PM मोदी,सुनाई खरी-खोटी
Budget Session: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने दल के लिए जितनी लड़ाई थी लड़ ली, अब आने वाले अगले 5 साल के लिए हमें देश के लिए लड़ना है, देश के लिए जूझना है।
Advertisement
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई को संसद सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष की जमकर खिंचाई की है। अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सत्र के दौरान की घटनाओं का जिक्र किया और विपक्ष की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। खासकर तीसरे कार्यकाल के पहले सत्र के दौरान संसद में स्पीच के बीच हंगामे पर नरेंद्र मोदी गुस्सा होते हुए दिखे।
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सत्र (18 जून 2024 को शुरू हुआ था) को याद किया, जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। अभी 22 जुलाई को सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए संसद गठन के बाद जो पहला सत्र था, 140 करोड़ देशवासियों ने बहुमत के साथ जिस सरकार को सेवा करने का हुकुम किया है, उसकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ।
विपक्ष के दिल में दर्द तक नहीं है- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज रोकने-दबाने का लोकतांत्रिक परंपराओं में कोई स्थान नहीं हो सकता है। इसका इनको (विपक्ष) पश्चाताप तक नहीं है। दिल में दर्द तक नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आग्रहपूर्वक कहना चाहता हूं कि देशवासियों ने हमें यहां देश के लिए भेजा है, दल के लिए नहीं भेजा है। ये सदन दल के लिए नहीं, देश के लिए है। मैं अविश्वास करता हूं कि हमारे सभी माननीय सांसद चर्चा को समृद्ध करेंगे।
सभी सांसदों से प्रधानमंत्री ने आग्रह किया कि जनवरी से लेकर हम लोगों के पास जितना सामर्थ था, जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ ली, जनता को जो बात बतानी थी बता दी, किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया तो किसी ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन अब वो दौर समाप्त हुआ। देशवासियों ने अपना फैसला दे दिया। अब चुने हुए सभी सांसदों का कर्तव्य है कि सभी राजनीतिक दलों की विशेष जिम्मेवारी है कि हमने दल के लिए जितनी लड़ाई थी लड़ ली, अब आने वाले अगले 5 साल के लिए हमें देश के लिए लड़ना है, देश के लिए जूझना है। एक और नेक बनकर जूझना है।
'देश के लिए समर्पित होकर संसद का उपयोग करें'
उन्होंने कहा कि सभी दलों से कहूंगा कि आइए हम सभी आने वाले सालों में दल से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ देश के लिए समर्पित होकर संसद के मंच का उपयोग करें। जनवरी 2029, जब चुनाव का समय होगा, उसके बाद जाइए मैदान में, सदन का उपयोग करना है कर लीजिए। वो 6 महीने जो खेल खेलने हैं खेल लीजिए, लेकिन तब तक सिर्फ और सिर्फ देश, देश के गरीब, किसान-महिलाओं के सामर्थ के लिए जनभागीदारी का जन आंदोलन खड़ा करने के लिए 2047 के सपने को पूरा करने के लिए हम पूरी ताकत लगाएं।
राजनीतिक दलों से PM मोदी ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र से पहले कहा कि हमें दुख के साथ कहना है, 2014 के बाद कोई सांसद 5 साल के लिए आए, कुछ 10 साल के लिए मौका मिला, लेकिन बहुत से सांसद ऐसे थे, जिनको अपने क्षेत्र की बात करने का मौका नहीं मिला। अपने विचारों से संसद को समृद्ध करने का अवसर नहीं मिला, क्योंकि कुछ दलों की नकारात्मक राजनीति ने संसद के महत्वपूर्ण समय को एक तरीके से अपनी विफलता को ढांपने के लिए दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि सभी दलों से आग्रह है कम से कम जो पहली बार सदन में आए हैं, बड़ी संख्या में ऐसे सांसद है और सभी दलों में हैं, उन्हें मौका दीजिए। चर्चा में उनके विचारों को रखने का मौका दीजिए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आने का अवसर दीजिए।
यह भी पढे़ं: बजट प्लान से आर्थिक सर्वे और संसद में पेश करने तक, जान लीजिए बजट के पीछे की पूरी प्रक्रिया
11:18 IST, July 22nd 2024