sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:20 IST, September 6th 2024

मंत्री धनी राम शांडिल बोले- हिमाचल में पेंशन के लिए 2 हजार महिलाओं के आवेदन किए गए खारिज

हिमाच प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने बताया कि पेंशन के लिए 31 जुलाई 2024 तक 7,88,784 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Dhani Ram Shandil
धनी राम शांडिल | Image: ANI

हिमाच प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने शुक्रवार को बताया कि 'प्यारी बहना सुख सम्मान राशि' योजना के तहत 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन के लिए 2000 से अधिक महिलाओं के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं, क्योंकि सत्यापन के दौरान ये आवेदक पात्र नहीं पाए गए।

भाजपा के राकेश जामवाल, पवन काजल, सुखराम चौधरी, रणधीर शर्मा व अन्य के सवालों का जवाब देते हुए शांडिल ने बताया कि पेंशन के लिए 31 जुलाई 2024 तक 7,88,784 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

शांडिल ने कहा कि इस योजना के तहत परिवार की केवल एक पात्र महिला को ही पेंशन दी जाएगी। शांडिल ने बताया कि सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से पेंशन प्राप्त कर रहीं 2,45,881 महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इस योजना में लाहौल- स्पीति जिलों की 1,006 आदिवासी महिलाओं समेत 28,249 महिलाओं को जोड़ा गया है। शांडिल ने कहा कि ‘‘प्यारी बहना सुख सम्मान राशि’’ योजना के तहत पेंशन के लिए 2,384 महिलाओं के आवेदनों को अस्वीकार कर दिया गया क्योंकि वे सत्यापन प्रक्रिया के दौरान पात्र नहीं पाई गईं।

उन्होंने बताया कि 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को पेंशन देने के लिए 22.84 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। शांडिल ने बताया कि अब तक 1.20 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण आवेदनों के सत्यापन में देरी हुई।

राकेश जामवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग की सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी शर्तें लगा दी हैं, जिससे बड़ी संख्या में महिलाएं पेंशन लाभ से वंचित हो गई हैं।
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 21:20 IST, September 6th 2024