Published 11:29 IST, July 17th 2024
'रजा ने पाकिस्तान से ली माहौल बिगाड़ने की सुपारी', धर्म परिवर्तन वाले ऐलान पर भड़के स्वामी चक्रपाणि
तौकीर रजा के हिंदू लड़के-लड़कियों के सामूहिक धर्मांतरण वाले ऐलान पर स्वामी चक्रपाणि ने खुली चुनौती दी है। 21 जुलाई को जामा मस्जिद में पूजा-पाठ करने की बात कही।
Advertisement
बीते दिन मौलाना तौकीर रजा ने हिंदू लड़के-लड़कियों के सामूहिक धर्मांतरण का ऐलान किया। रजा के इस ऐलान के बाद से हिंदू धर्मगुरुओं में काफी गुस्सा था। इस बीच अखिल भारत हिंदू महासभा/ संत महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने मौलनारजा को खुली चुनौती दे दी। हिंदू महासभा ने 21 जुलाई को जामा मस्जिद में पूजा-पाठ करने की बात कही।
इसके अलावा स्वामी चक्रपाणि ने कहा, "तौकीर रजा को तुरंत सलाखों के पीछे होना चाहिए। उसने देश का माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान से सुपारी ली। ऐसे लोगों की कट्टरपंथी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। यूपी सरकार से कार्रवाई की मांग करता हूं।"
इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, “सभी जानते हैं कि दिल्ली के जामा मस्जिद में औरंगजेब ने सीढ़ियों और मस्जिद के नीचे हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमा को चुनवाने का काम किया था। देवी देवताओं को निकालने के लिए हमने शाही इमाम को भी पत्र भेजा था, दिल्ली सरकार को भी चिट्ठी लिखी थी। ताकि देवी देवताओं की पूजा हो सके। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कहा कि वो हमारे अंतर्गत नहीं आएगा। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार उसपर काम वहीं कर सकती। ऐसे में कोर्ट में जाना पड़े और फिर इस काम को होने में सालों लगें... मेरा ये मानना है कि सरकार 20 तारीख तक इसे ठीक कर लें। वरना 21 तारीक को गुरु पूर्णिमा है…और इस दिन हिंदू महासभा के हजारों कार्यकर्ता के साथ मैं जामा मस्जिद जाऊंगा और हम गंगाजल और दूध से जलाभिषेक करेंगे और पूजन और हवन भी करेंगे। सौकड़ों वर्षों से पूजा-पाठ नहीं हो पा रहा है। किसी भी देश को ये स्वीकार नहीं कि उसके देवी देवता को चुना जाए।”
ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा: हिंदू महासभा
वहीं हिंदू महासभा के एक अन्य कार्यकर्ता ने मौलाना तौकीर रजा पर भड़कते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से मुस्लिम सभा के कट्टरपंथी कुछ ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे बहुसंख्यक समाज को भडड़काने का प्रयास किया जा रहा है। मैं उन्हें (मौलाना तौकीर रजा को) बताना चाहता हूं कि ऐसे बहुत से लड़के-लड़कियां जो मुस्लिम धर्म के हैं, वो हिंदू धर्म को अपनाना चाहते हैं। और हम भी ये सामूहिक तौर पर ये कराने को तैयार हैं। आज ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।"
क्या था तौकीर रजा का बयान?
बीते दिन तौकीर रजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस बात का ऐलान किया है कि हमने तो प्रशासन से परमीशन मांग ली है। हम 21 जुलाई की सुबह 11 बजे बरेली के खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में धर्म परिवर्तन और निकाह का पहला चरण शुरू करेंगे। इसके मुताबिक 5 लड़के-लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर उनका निकाह करवाया जाएगा। रजा ने ये भी कहा कि इस परमिशन में काफी मात्रा में मुस्लिम लड़कियां भी शामिल हैं जिन्होंने हिन्दू लड़कों से शादी की है। तौकीर रज़ा ने आगे कहा कि इस दौरान हिंदू लड़के-लड़कियों को कलमा और नमाज पढ़वाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: 15 अगस्त को लेकर खालिस्तानी साजिश का अलर्ट, दिल्ली पुलिस को टारगेट किलिंग का मिला इनपुट
11:29 IST, July 17th 2024