पब्लिश्ड 16:15 IST, September 4th 2024
तौकीर रजा का भड़काऊ बयान, RSS को बताया आतंकी संगठन, बोले- 'संघ और बजरंग दल पर लगे पाबंदी'
मौलाना तौकीर रजा का एक और भड़काऊ बयान सामने आया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को एक आतंकवादी संगठन बताया है।
मौलाना तौकीर रजा का एक और भड़काऊ बयान सामने आया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को एक आतंकवादी संगठन बताया है। इतना ही नहीं मौलाना ने संघ और बजरंग दल को बैन करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि हुकूमत अगर मुल्क में शांति चाहिए तो संगठन पर प्रतिबंध लगाएगा।
जानकारी के अनुसार मौलाना वक्फ संशोधन बिल 2024 पर भड़क उठे। वक्फ बोर्ड को लेकर मौलाना ने भड़कते हुए कहा, “वक्फ बिल का हम भरपूर विरोध करते हैं। वक्फ संपत्तियों पर सरकारी कब्जे खाली कराए जाएं वरना हम सड़कों पर आकर विरोध दर्ज कराएंगे। हम कानून के दायरे में हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। जरूरत पड़ने पर दिल्ली में आंदोलन भी होगा। हुकूमत के दबाव में यहां की अदालतें काम कर रही हैं।"
मौलाना के बयान पर भड़की VHP
मौलाना तौकीर रजा के इस बयान पर भड़कते हुए VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, "इनका नाम तो है मौलाना, लेकिन काम भड़काना है। ये इस्लामिक जिहादियों के गुर्गे हैं। इसे जल्द से जल्द अरेस्ट करके जेल में डाल देना चाहिए, नहीं तो ये देश का बहुत बड़ा नुकसान करने वाला है। ये मौलाना जहरीला सांप है और इसका फन कुचलना बेहद जरूरी है। ये अपनी हदें पार कर रहा है। ये इस्लामिक फोर्स के एजेंट के रुप में भारत के अंदर काम कर रहा है। इसकी मानसिकता को भारत से विदा करना बहुत जरूरी है। ऐसे ही मौलाना की वजह से देश और दुनिया के अंदर आतंकवाद पनप रहा है।"
उन्होंने कहा कि इस्लाम की छवि विश्व स्तर पर ऐसे ही मौलाना की वजह से आतंकवादी मानसिकता की होती जा रही है। मौलाना के कारण ही छोटे-छोटे बच्चे जिहाद की ओर प्रेरित हो रहे हैं। ये 72 हूरों का सपना दिखाकर, मुस्लिम युवकों को भड़का कर आतंकवाद की राह पर धकेला जा रहा है। देश के भविष्य को बचाना है तो इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। ये मौलाना है या मौलाना के नाम पर शैतान है? स्पष्टीकरण दें।
मौलाना के खिलाफ VHP करेगा कठोर कार्रवाई
विनोद बंसल ने कहा कि VHP यकीनन मौलाना के खिलाफ कठोर कार्रवाई जनता से अपील है कि ऐसे मौलाना के भड़काऊ बातों में ना आएं। ऐसे लोग भारत विरोधी कुकृत्य करने में पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे लोगों को पहचानना पड़ेगा, और FIR करनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: 'लेट आने पर टॉयलेट साफ करवाते हैं', भोपाल के सरोजिनी नायडू स्कूल में छात्राओं का जोरदार हंगामा,VIDEO
अपडेटेड 18:37 IST, September 4th 2024