sb.scorecardresearch

Published 19:51 IST, December 21st 2024

विधानसभा का शीतकालीन सत्र न बुलाकर संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर रही मणिपुर सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओकराम इबोबी सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि मणिपुर सरकार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आहूत न करके संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन कर रही।

Follow: Google News Icon
  • share
Manipur Congress
Manipur Congress | Image: @INCManipur

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओकराम इबोबी सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि मणिपुर सरकार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आहूत न करके संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन कर रही है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता ने यहां ‘कांग्रेस भवन’ में संवाददाताओं से कहा, “ राज्य सरकार संविधान के प्रावधानों और अनुच्छेदों का उल्लंघन कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नियमों के अनुसार, विधानसभा के कम से कम तीन सत्र बजट, शरद और शीतकालीन एक वर्ष में आहूत की जानी चाहिए। हालांकि, मणिपुर विधानसभा का शीतकालीन सत्र अभी तक बुलाया नहीं किया गया है और वर्ष लगभग समाप्त होने को है।”

सिंह ने कहा, “इस संबंध में राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को कल ज्ञापन सौंपे गए हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “लोकतांत्रिक संस्थाओं के सामान्य रूप से काम करने में विफलता के कारण हम इस मुद्दे को उठाने के लिए बाध्य हैं। अगर सरकार समय पर और जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करती है तो विपक्षी दल के रूप में हम मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे।”

इसे भी पढ़ें: इंजीनियर को 6 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, आपके साथ हो ऐसा, तो कैसे बचें?

Updated 19:51 IST, December 21st 2024