पब्लिश्ड 17:16 IST, December 7th 2024
ममता बनर्जी INDI अलायंस के नेतृत्व को तैयार, क्या सहयोगी दल राजी? फारूक से उद्धव तक...जानिए सबकी राय
ममता बनर्जी ने बयान देकर INDI गठबंधन के भीतर नई बहस छेड़ दी है। फिलहाल फारूक अब्दुल्ला ने सार्वजनिक तौर पर इस बहस से खुद को अलग रख लिया है।
INDI Alliance Partners on Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी INDI अलायंस के नेतृत्व को तैयार हैं, उन्होंने कहा कि मैं इंडिया गंठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार हूं। ममता बनर्जी का बयान हरियाणा और फिर महाराष्ट्र में कांग्रेस की करारी हार के बाद आया, क्योंकि कांग्रेस ही लगभग पूरे गठबंधन को लीड कर रही है। हालांकि ममता बनर्जी ने बयान देकर INDI गठबंधन के भीतर नई बहस छेड़ दी है। फिलहाल फारूक अब्दुल्ला ने सार्वजनिक तौर पर इस बहस से खुद को अलग रख लिया है।
ममता बनर्जी ने शुक्रवार (06 दिसंबर 2024) को विपक्षी गठबंधन के कामकाज के तरीके पर असंतोष व्यक्त करते हुए संकेत दिया कि अगर मौका मिला तो वो इसका नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ममता बनर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो गठबंधन का नेतृत्व करने और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखने की जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं।
एक तरफ ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन के नेतृत्व के लिए बंगाल से ही ताल ठोंक रही हैं तो दूसरी ओर INDI अलायंस के सहयोगी ममता के नाम पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
जो बंगाल से आगे नहीं बढ़ सकी नेशलन लेवल पर कैसे लड़ेगी- कांग्रेस
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने वाले बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि जब टीएमसी पश्चिम बंगाल में जीती, तो टीएमसी ने पूरे देश में अपना नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश की, उन्होंने बहुत संघर्ष किया। वे किस हद तक सफल हुए, इससे पता चलता है कि जो अपनी पार्टी को बंगाल से बाहर नहीं बढ़ा सकी, वह राष्ट्रीय स्तर पर कैसे लड़ेगी?
जल्द ही ममता बनर्जी से बात करने जाएंगे- संजय राउत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने पर, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि हम ममता बनर्जी की इस राय को जानते हैं। हम यह भी चाहते हैं कि वह इंडिया गठबंधन का एक प्रमुख भागीदार बनें। चाहे ममता हों बनर्जी, अरविंद केजरीवाल या शिवसेना, हम सभी एक साथ हैं। हम जल्द ही कोलकाता में ममता बनर्जी से बात करने जाएंगे।
फारूक अब्दुल्ला ने टिप्पणी करने से इनकार किया
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी से जुड़े सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार किया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें ऐसे बयान की जानकारी नहीं है। इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा'
इसे भी पढ़ें: 'मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा', ममता बनर्जी को लेकर सवाल पर क्यों चुप्पी साध गए फारूक अब्दुल्ला?
अपडेटेड 17:16 IST, December 7th 2024