sb.scorecardresearch

Published 20:05 IST, December 11th 2024

ममता बनर्जी ने गाड़ दिया तंबू, क्या करेगा INDI? अपने दावे पर अडिग; कहा- मैं सभी नेताओं की आभारी...

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के गठबंधन की कमान संभालने की इच्छा जताने के बाद से विपक्षी गठबंधन के घटक दलों में मतभेद के स्वर उभर रहे हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Mamata Banerjee
Mamata Banerjee | Image: x

Mamata Banerjee : महाराष्ट्र चुनाव के बाद से इंडी गठबंधन में रार देखने को मिली रही है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के गठबंधन की कमान संभालने की इच्छा जताने के बाद से विपक्षी गठबंधन के घटक दलों में मतभेद के स्वर उभर रहे हैं। इस बीच ममता बनर्जी ने उन सभी नेताओं का आभार जताया है जिन्होंने उनका समर्थन किया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उन नेताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (Indi) की कमान तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख को सौंपी जानी चाहिए।

ममता बनर्जी ने जताया आभार

दरअसल, पूर्वी मेदिनीपुर जिले के तटीय शहर दीघा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि वह उनका समर्थन कर रहे नेताओं और गठबंधन की कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करेंगी।

बनर्जी ने कहा, 

'मैं सभी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इतना सम्मान दिया है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। मैं चाहती हूं कि वे और उनकी पार्टी अच्छा करें। मैं यह भी चाहती हूं कि ‘इंडी’ गठबंधन अच्छा करे।'

इस मुद्दे पर हुए अन्य सवालों पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कुछ और कहने से इनकार कर दिया।

TMC प्रमुख ने जाहिर की गठबंधन के नेतृत्व की इच्छा

बताते चलें कि सीएम ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कर सकती हैं। इसके बाद घटक दलों के कई नेताओं ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को गठबंधन का नेतृत्व करने की इजाजत दी जानी चाहिए। इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान बनर्जी ने कहा था कि मैंने 'इंडी' बनाया था। अब इसे संभालने की जिम्मेदारी उन लोगों पर है जो इसका नेतृत्व कर रहे हैं। अगर वह इसे नहीं चला सकते तो मैं क्या कर सकती हूं? बस इतना ही कहूंगी कि सबको साथ लेकर चलना होगा।

उद्धव को INDI का नेतृत्व देने की उठी मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अपने नेता के लिए आवाज उठा दी है। शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए उद्धव ठाकरे सबसे बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन का नेतृत्व करने का दावा करने वाली बाकी पार्टियां कांग्रेस के वोट बैंक से बनी हैं। मोदी को चुनौती देने वाला एकमात्र हिंदू चेहरा उद्धव ठाकरे हैं।

ये नेता कर चुके हैं समर्थन

राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद जैसे नेताओं ममता बनर्जी का समर्थन कर चुके हैं। वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य विजयसाई रेड्डी ने भी कहा है कि तृणमूल अध्यक्ष ‘इंडी’ के घटक दलों को बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं।

बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के बाद इंडी गठबंधन के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में घटक दलों के नेताओं के बयानों से उनके बीच के मदभेद उजागर होते दिख रहे हैं। 

यह भी पढे़ं: गपशप, फोटोज और... कपूर खानदान ने PM मोदी से दिल खोलकर की बात, स्पेशल मोमेंट्स एक ही फ्रेम में कैद
 

Updated 20:09 IST, December 11th 2024