sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:18 IST, December 7th 2024

महाराष्ट्रः हार के बाद महाआघाड़ी गठबंधन से नाराज हुए अबू आजमी, BJP ने कसा तंज; कहा-'MVA का मतलब...'

नार्वेकर की इस पोस्ट से सपा महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आजमी नाराज हो गए। अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी से अलग होने तक की बात कह दी है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
shehzad-poonawala-and-abu-azami
BJP ने बताया MVA का मतलब महाविभाजन अघाड़ी, महाविचित्र अघाड़ी | Image: Social Media X

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की करारी शिकस्त हुई। इस हार के बाद महाविकास अघाड़ी से महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी नाराज हो गए हैं। दरअसल इस नाराजगी के पीछे की वजह शिवसेना यूबीटी के एमएलसी मिलिंद नार्वेकर की पोस्ट एक सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट है। नार्वेकर ने अपने इस एक्स पोस्ट में बाबरी विध्वंस को लेकर पोस्ट किया था, जिसके बाद सपा विधायक अबू आजमी नाराज हो गए और उन्होंने महाविकास अघाड़ी से अलग होने तक की बात कह डाली। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने महाविकास अघाड़ी पर जोरदार तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने महाराष्ट्र के एमवीए गठबंधनपर हमला बोलते हुए कहा कि अबू आजमी और समाजवादी पार्टी ने गठबंधन को तीन तलाक देने का काम किया है।

दरअसल 6 दिसंबर को अयोध्या की बाबरी विध्वंस के 32 साल पूरे हुए थे। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की पार्टी के नेता मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी विध्वंस के विवादित ढांचे के ढहाए जाने की बरसी को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने कैप्शन में शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के कोट को लिखा था, 'मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने ऐसा किया।' नार्वेकर की इस पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे के साथ उनकी भी तस्वीर लगी थी। नार्वेकर की इस पोस्ट से सपा महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आजमी नाराज हो गए। अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी से अलग होने तक की बात कह दी है। साथ अबू आजमी ने ये बात भी कही है कि ये बात अखिलेश यादव तक पहुंचाई जाएगी।

समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है लेकिन माविकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना UBT की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज़ गवारा नहीं!#SamajwadiParty #MahaVikasAghadi #Maharashtra pic.twitter.com/dblr3fIynB

— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) December 7, 2024


महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है लेकिन...

इसके बाद महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते की और एक्स पर लिखा, 'समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है लेकिन महाविकास अघाडी में रहते हुए शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं।'वहीं इसके पहले सपा विधायक रईस शेख ने भी मिलिंद नार्वेकर के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। शेख ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कल शिवेसना-यूबीटी के एमएलसी मिलिंद नाोर्वेकर जो कि उद्धव ठाकरे के करीबी हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 दिसंबर 1992 में हुई बाबरी मस्जिद की शहादत पर लिखा कि उन्हें इस बात पर अभिमान है। हमने शिवेसना-यूबीटी को इस बात की याद दिलाई है किआपका साथ सभी धर्मों के लोगों ने दिया था लेकिन अब आप इस तरह का कट्टर हिन्दूवादी स्टैंड ले रहे हैं। ऐसे में हमें सोचना होगा कि हम इस गठबंधन में रहें या नहीं।


बीजेपी ने कसा महाविकास अघाड़ी पर तंज

वहीं इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने महाराष्ट्र में सपा की नाराजगी और MVA से अलग होने के ऐलान के बाद गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, 'MVA का मतलब महाविभाजन अघाड़ी, महाविचित्र अघाड़ी उनका अबू आजमी की समाजवादी पार्टी से गठबंधन था। अब अबू आजमी और सपा ने मिलकर इस निकाह (गठबंधन) में तीन तलाक लेने का ऐलान कर दिया है।' बीजेपी प्रवक्ता ने उद्धव ठाकरे पर भी तंज कसते हुए कहा, 'उद्धव ठाकरे ने अपने विचारों का सियासी धर्मांतरण किया था अब उद्धव बताएं कि उन्हें इस सियासी धर्मांतरण से क्या फायदा हुआ है?'  

यह भी पढ़ेंः 'मुझे और मेरी पार्टी को निशाना बनाया, लोगों ने...', जीत के बाद फडणवीस

अपडेटेड 17:40 IST, December 7th 2024