sb.scorecardresearch

Published 14:31 IST, June 25th 2024

स्पीकर के लिए विपक्ष ने उतारा उम्मीदवार तो चिराग की आई प्रतिक्रिया-हम चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन..

लोकसभा स्पीकर के चुनाव के लिए NDA और INDI में सहमती नहीं बनी, जिसके बाद दोनों तरफ से उम्मीदवार उतारे गए। अब इसे लेकर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Chirag Paswan
लोकसभा सांसद चिराग पासवान | Image: @ichiragpaswan-Facebook

18वीं लोकसभा सत्र की 24 जून से शुरुआत हो गई है। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने 18वें लोकसभा सत्र के पहले दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नवनिर्वाचित सांसदों को सदस्यता दिलाई। वहीं दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर को लेकर NDA और इंडी गठबंधन की आपसी सहमती नहीं बनी, जिसके बाद दोनों ने तरफ से उम्मीदवार उतारे गए। अब इसे लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने विपक्ष को घेरा।

लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने कहा, "ये किसी पक्ष का चुनाव नहीं होता, स्पीकर का पद पूरे सदन के लिए होता है। आजादी के बाद से मुझे नहीं याद कि इस तरीके से पद को लेकर चुनाव हो। जिस तरीके से विपक्ष की इस बार भूमिका रही है और शर्तों के साथ जिस तरीके से विपक्ष सामने आया है कि डिप्टी स्पीकर का पद पर सहमति करें। हम सब उस पर चर्चा के लिए तैयार थे पर उसके बावजूद उस पर अड़ना मुझे नहीं लगता कि ये उचित है। फिलहाल जीत सुनिश्चित है, उसमें कहीं कोई शंका की बात नहीं है।"

चिराग पासवान ने की लोकसभा की सदस्यता ग्रहण

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अन्य सांसदों के साथ 24 जून को लोकसभा की सदस्यता ग्रहण की। प्रोटेम स्पीकर ने चिराग पासवान समेत उनकी पार्टी के अन्य 4 सांसदों को लोकसभा की सदस्यता दिलाई।

लोकसभा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद क्या बोले चिराग?

चिराग पासवान ने लोजपा (रामविलास) के 4 अन्य सांसदों को बधाई देते हुए लिखा, "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते बधाई देता हूं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी आज पार्टी की नई ऊंचाइयों को देख सबको आशीर्वाद दे रहें होंगे। हम सब श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के पद चिन्हों पर चलकर प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक भारत -श्रेष्ठ भारत के सपनों को साकार करेंगे। मैं विश्वास करता हूं कि आप सभी अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के जनता की समस्याओं को संसद के पटल पर मजबूती से रखेंगे।"

इसे भी पढ़ें: NEET Paper Leak: पेपर वाला ट्रक SBI नहीं, सीधा कोरियर दफ्तर पहुंचा, प्रिंसिपल का बड़ा खुलासा

Updated 14:40 IST, June 25th 2024