sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:44 IST, September 16th 2021

राजीव प्रताप रूडी की एंबुलेंस से शराब बरामद, चढ़ा सियासी पारा

बीजेपी के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी सांसद निधि से खरीदे गए एंबुलेंस की वजह से एक बार फिर विवादों में हैं।

Reported by: Suman Keshav Singh
Follow: Google News Icon
  • share
pic credit- @pappuyadavjapl
pic credit- @pappuyadavjapl | Image: self

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ( Rajiv Pratap Rudy) के सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस से पिछली बार बालू ढोने की तस्वीरें सामने आई थी। इस बार शराब तस्करी की तस्वीर सामने आई है। जिसके बाद बिहार में सियासत का पारा चढ़ने लगा है।

बीजेपी के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी सांसद निधि से खरीदे गए एंबुलेंस की वजह से एक बार फिर विवादों में हैं। बिहार के छपरा में बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाने ने शराब तस्करों पर छापेमारी की। छापेमारी में सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस से 280 लीटर शराब बरामद हुई। 

दरअसल, सारण जिले के सांसद राजीव प्रताप रूडी के कोष से पंचायत स्तर पर दिए गए थे। पुलिस ने शराब बरामद होने के बाद फौरी कार्यवाही कार्यवाही करते हुए इस मामले में एंबुलेंस के ड्राइवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें:बिहार: चिराग को लेकर तेजस्वी यादव का जगा प्यार, रामविलास पासवान की प्रतिमा के लिए सीएम नीतीश को लिखा पत्र

मामले के प्रकाश में आने के बाद सियासी पारा चढ़ता देख राजीव प्रताप रूडी फौरन सामने आए। उन्होंने पुलिस की कार्यवाई और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने संचालन समिति के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की।

उन्होंने कहा की यह एंबुलेंस पंचायत स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उपलब्ध कराई गई थी। यदि इन का गलत उपयोग होता है तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाई की जाए।

रूडी ने बताया की शपथ पत्र के जरिए पंचायत को एंबुलेंस जिला प्रशासन ने सौंपा है। उन्होंने एंबुलेंस के लिए मुखिया की ओर से दिया गया आवेदन पत्र, एंबुलेंस लेने का पत्र, इकरारनामा, ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड समेत दूसरे कागजात भी दिखाए।

सारण सांसद ने कहा कि बिना कागजी कार्यवाई और सहमति पत्र आदि के एंबुलेंस नहीं सौंपी जाती। ऐसे में यदि एंबुलेंस का गलत उपयोग हुआ है तो दोषियों पर प्रशासन की ओर से कार्यवाई की जाए।

 मुखिया समेत 4 के खिलाफ FIR

वहीं सारण के पुलिस अधीक्षक ने पूरी कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया की संबंधित मुखिया व अन्य के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है साथ ही इस 280 लीटर शराब की इस खेप को कहां-कहां ले जाया जा रहा था इसकी भी जांच की जा रही है।

भगवान नगर थाना अध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि जिस एंबुलेंस से शराब बरामद की गई है उस एंबुलेंस का आवंटन मुखिया जयप्रकाश सिंह को किया गया था। एंबुलेंस चालक और दो अन्य पर उत्पाद अधिनियम के तहत 449/21 FIR दर्ज कर लिया गया है।

तेजस्वी यादव ने बोला हमला

वही तेजस्वी यादव ने भी इस पूरे मामले को राजनीतिक रंग देते हुए कहा कि जिन लोगों को शराब रोकने की जिम्मेदारी थी उन लोगों से पूछिए.. उन्होंने कहा कि जब एंबुलेंस से मरीजों को पहुंचाना था तब बालू ढोया जा रहा था अब अब शराब शराब ढोई जा रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब हमारे लिए बोलने को कुछ बचा नहीं फंड की गाड़ी से शराब ढोई जा रही है। पहले हम लोग शराब बेची जा रही है कहते थे तो कोई मानता नहीं था। हम पर राजनीति का आरोप लगाया जाता था।

नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या वह अभी बोलेंगे कानून का राज है और क्या वह अभी कहेंगे हम किसी को न फंसाते हैं ना बचाते हैं!

पप्पू यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना

पप्पू यादव ने ट्वीट करके राजीव प्रताप रूडी को खेलते हुए कहा  "ऊपर नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है नीचे शराब का बोरा" उन्होंने लगातार एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बिहार के सियासत को गरमा दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इसी एंबुलेंस की वजह से जेल में हूं।

अपडेटेड 15:44 IST, September 16th 2021