sb.scorecardresearch

Published 18:56 IST, July 5th 2024

लालू यादव ने मोदी सरकार को लेकर कर दी भविष्यवाणी, जानिए कार्यकर्ताओं से क्या कहा

Bihar News: लालू यादव ने मोदी सरकार को लेकर भविष्यवाणी की है।

Follow: Google News Icon
  • share
pm narendra modi, rjd lalu prasad yadav
पीएम नरेंद्र मोदी और लालू यादव | Image: facebook/x

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ‘कमजोर’ है और अगले महीने की शुरुआत में ‘गिर’ सकती है।

प्रसाद ने राजद के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह दावा किया। पार्टी के 28 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लालू प्रसाद ने कहा, ‘‘मोदी सरकार कमजोर है। यह कभी भी गिर सकती है। यह अगस्त में गिर सकती है।’’ इस दौरान लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने का आग्रह करते हुए कहा कि हाल के लोकसभा चुनावों में राजद ने पांच साल पहले की तुलना में अपनी सीटों की संख्या और वोट प्रतिशत में सुधार किया है।

प्रसाद ने कहा, ‘‘हम काफी समय से बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी रहे हैं। कई अन्य पार्टियों के विपरीत हमने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया।’’

उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की, जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अधिकतर नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यक्रम में थे, जहां बिहार से नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों को सम्मानित किया जा रहा था।

ये भी पढ़ेंः 'हम ही पेपर लीक करा रहे हैं, पुल गिरा रहे हैं', आरोपों पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया; नीतीश पर तंज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:56 IST, July 5th 2024