sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड April 3rd 2025, 20:44 IST

Waqf Bill: 'मैं कठिन दौर में संसद में नहीं हूं, अन्यथा अकेले ही काफी था...',कभी वक्फ की खिलाफत करने वाले लालू ने मारा यू-टर्न

लालू प्रसाद यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लालू प्रसाद यादव लोकसभा में वक्फ की गुंडागर्दी पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Lalu Prasad Yadav Admitted to AIIMS In New Delhi
Waqf Bill: 'मैं कठिन दौर में संसद में नहीं हूं, अन्यथा अकेले ही काफी था...',कभी वक्फ की खिलाफत करने वाले लालू ने मारा यू-टर्न | Image: PTI

Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा जारी है, इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर संघ और बीजेपी को नादान बताते हुए लिखा कि तुम लोग मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया और बनवाने में सरकार की मदद की थी। हालांकि इसी बीच लालू प्रसाद यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की थी। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के पुराने भाषण की क्लिप को एक्स पर शेयर किया है।


बुधवार की शाम को लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी उनका ब्लड शुगर लेवल काफी गिर गया था। तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें तुरंत पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। देर रात को जब हालात में सुधार हुआ तो उन्हें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया। लालू यादव की तबीयत में सुधार होने के साथ ही उन्होंने गुरुवार (3 अप्रैल) को राज्यसभा में हो रही वक्फ संशोधन बिल को लेकर चल रही चर्चा के बीच सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही काफी था।'

राज्यसभा में चल रही चर्चा के बीचे वक्फ को लेकर क्या बोले लालू प्रसाद?

लोकसभा के बाद राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर चल रही चर्चा के बीच लालू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है। मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही काफी था। सदन में नहीं हूँ तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूँ यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूँजी है।'


2010 के वायरल वीडियो में क्या बोल रहे हैं लालू प्रसाद यादव?

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर शेयर की गई वीडियो में लालू यादव यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं- "देखिए कानून बनाना चाहिए बहुत कड़ा... सारी जमीनें हड़प ली गई हैं, चाहे सरकारी हों या उसमें जो काम करने वाले लोग हों, सब बेच दिया है। ऐसा नहीं है कि कोई खेती वाली जमीन है। पटना के डाक बंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी, ये सबपर अपार्टमेंट बन गए, सब लोगों ने लूटलाट लिया है। इसको लाइए हम लोग पास कर देंगे संशोधन आपका, लेकिन आगे से कड़ाई के साथ जो भी अपना रहे हैं...।"


लालू यादव के सपने को पूरा कर रही BJP

वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में बहस हो रही है। लालू यादव की पार्टी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल भी बिल का विरोध कर रही है। RJD के सर्वेसर्वा आजकल लालू के बेटे तेजस्वी यादव है, लेकिन एक वक्त था जब लालू यादव बुलंदी के साथ संसद में खड़े होकर आम जन मनास की बात सीना ठोककर बोलते। 2010 में खुद लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की थी। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के पुराने भाषण की क्लिप को शेयर किया है।

यह भी पढ़ेंः 'सांसद अपनी अंतर आत्मा की आवाज...', वक्फ बिल पर इस पार्टी का नया पैंतरा

पब्लिश्ड April 3rd 2025, 20:44 IST