sb.scorecardresearch

Published 17:31 IST, May 21st 2024

'300 सीट पर राम मंदिर बनाया, 400 में कृष्ण जन्मभूमि बनाएंगे...' बंगाल में CM हिमंता का बड़ा दावा

चुनावी सभा में सीएम हिमंता ने कहा कि 'मथुरा में कृष्ण का जन्म हुआ था, लेकिन औरंगजेब ने कृष्ण जन्मभूमि में ही शाही ईदगाह बनाकर रख दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Assam chief minister Himanta Biswa Sarma
असम सीएम हिमंता बिश्वा सरमा | Image: PTI

Himanta Biswa Sarma : मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद का मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में चल रहा है। बावजूद इसके यह मुद्दा चुनावी रैलियों में गूंजने लगा है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर पहुंचे असम सीएम हिमंता बिश्वा सरमा ने जोर-शोर से कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- जब नरेंद्र मोदी को 300 सीट मिली, तो अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया। नरेंद्र मोदी को जब 400 सीटें मिलेंगी, तो इस बार मथुरा में भी कृष्ण जन्मभूमि बनाएंगे।

चुनावी सभा में सीएम हिमंता ने ज्ञानवापी मंदिर और धारा 370 समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 'मथुरा में कृष्ण का जन्म हुआ था, लेकिन औरंगजेब ने कृष्ण जन्मभूमि में ही शाही ईदगाह बनाकर रख दिया। हमारी काशी में औरंगजेब ने मंदिर को तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाई थी।' उन्होंने कहा कि इस बार 400 सीट मिलने पर मथुरा में भी कृष्ण जन्मभूमि बनाएंगे और काशी में भी ज्ञानवापी मंदिर बनाएंगे।

'PoK को वापस लेंगे'

सीएम हिमंता ने बीजेपी सरकार में कश्मीर से हटाई गई धारा 370 को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा- हमारा कश्मीर दो टुकड़ों में हैं। एक टुकड़ा भारत के पास है, दूसरा टुकड़ा पाकिस्तान के पास (PoK) है। बीजेपी सरकार ने धारा 370 हटाई, लेकिन एक कश्मीर पाकिस्तान में हैं। एक बार नरेंद्र मोदी को 400 सीट मिल जाती है, तो हम पाकिस्तान में जो कश्मीर है, उसको भी भारत में  लेकर आएंगे, ये भी हमारा वादा है।

TMC पर साधा निशाना

सीएम हिमंता बिश्वा सरमा ने TMC पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि मथुरापुर में जमकर पीएम आवास योजना में घोटाला हो रहा है। मथुरापुर में TMC के लोग अत्याचार कर रहे हैं। पहले मैं संदेशखाली गया, मां-बहनों से बात की। वहां मुझे लोगों ने जो बताया उसे सुनकर मन दुख से भर गया। संदेशखाली में मां-बहनों के ऊपर अत्याचार हो रहा है। उनके घरों पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है।

'मैं 10 मिनट में हिसाब साफ कर देता'

असम सीएम ने ममता बनर्जी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि शेख शाहजहां जैसे गुंडे पर ममता दीदी कोई एक्शन नहीं लेती हैं। अगर शेख शाहजहां असम में होता तो मैं 10 मिनट में उनका हिसाब साफ कर देता। दीदी को आपका वोट नहीं चाहिए, दीदी को खाली शाहजहां का वोट चाहिए।

ये भी पढ़ें: आपने कहा था आरोप साबित होगा तो फांसी पर लटक जाएंगे? बृजभूषण शरण सिंह ने सवाल पर दिया ये जवाब

Updated 17:59 IST, May 21st 2024