पब्लिश्ड 13:08 IST, August 14th 2024
कोलकाता डॉक्टर रेप कांड में BJP की दो टूक- CM ममता दें इस्तीफा, किसे बचाने की कोशिश कर रही हैं दीदी?
कोलकाता रेप और मर्डर केस में जांच में देरी को लेकर भाजपा ने TMC को घेरा। BJP नेता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी किसी को बचाने की कोशिश कर रही हैं।
कोलकाता रेप एंड मर्डर केस में जांच की कमान केंद्रीय जांच ब्यूरों (CBI) ने संभाल ली है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि सीएम ममता किसी को बचाने की कोशिश कर रही हैं।
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, "मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे ममता बनर्जी किसी को बचाने की कोशिश कर रही हैं। उन्हें आज जवाब देना होगा...पहले 48 घंटे सबूत जुटाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और ममता बनर्जी ने बयान दिया कि जब यह अपराध हुआ था, तो उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिनों के बाद मामले को CBI को सौंप दूंगी। उनसे सवाल है कि कुछ दिनों के बाद क्यों?...मामला तुरंत सीबीआई को क्यों नहीं दिया गया, जिससे निष्पक्ष जांच होती।''
बीजेपी ने की ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग
बीजेपी ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, "जितने तथ्य आपके सामने रखे, ये दर्शाते हैं कि संदेशखालि का मामला, जहां धर्मं देखकर महिलाओं को प्रताड़ित किया गया, वहां पर आरोपी शाहजहां शेख को ममता बनर्जी का संरक्षण था। 2 मई के बाद अपने प्रशासन को मोहरा बनाकर जो सबूत थे, उसे खत्म करने का प्रयास किया गया। दूसरा कोलकाता रेप केस में पीड़ित परिवार को अपनी ही बेटी के पार्थिव शरीर तक जाने से तीन घंटे तक रोकना और फिर उस परिवार का ये कहना कि हमारा विश्वास ममता सरकार में नहीं है, ये बहुत कुछ दिखाता है। जिस प्रिंसिपल को बर्खास्त कर, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए थी, उसे आपने प्रोटेक्ट कर एक और पोस्टिंग देते हैं।"
इंसाफ की तराजू पर हल्की पड़ गई ममता: बीजेपी
उन्होंने कहा कि चिंताजनक ये है कि ममता बनर्जी 10 को कहती हैं कि मैं कुछ दिनों बाद जांच सीबीआई को सौंप दूंगी। ममता बनर्जी आपसे सवाल है कि आपकी निर्ममता का क्या कारण है? क्योंकि सबूत और फॉरेंसिक जांच के लिए 48 घंटे अहम थे। इसिलए ये कहना गलत नहीं कि इसके बाद ममता बनर्जी अगर सीएम की कुर्सी पर बनी रहती हैं तो पश्चिम बंगाल की कोई महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करेगी। आपको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, जिससे ऐसी कोई निर्मम हतक्या, बलात्कार का मामला वहां दोबारा ना हो। आपकी आंखें नहीं खुली है, लेकिन पूरा देश आक्रोशित है। सभी इंसाफ की मांग कर रहे हैं। और इंसाफ के इस तराजू पर आप बहुत हल्की पड़ गई हैं।
अपडेटेड 13:08 IST, August 14th 2024