पब्लिश्ड 19:34 IST, December 18th 2024
'खड़गे साहब... आपका तो दायित्व बनता है, लेकिन आप राहुल के दबाव में बोल रहे हैं', अमित शाह का वार
उनकी खुशी के लिए मैं शायद इस्तीफा दे भी दूं, लेकिन इससे उनकी समस्या खत्म नहीं होगी। खड़गे साहब मेरे इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलने वाली है।
Amit Shah on Kharge: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बाबा अंबेडकर से जुड़े अपने बयान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आपका दायित्व बनता है लेकिन आप राहुल गांधी के दबाव में बोल रहे हैं।
अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं। उनकी खुशी के लिए मैं शायद दे भी दूं, लेकिन इससे उनकी समस्या खत्म नहीं होगी। अभी कम से कम 15 साल उनको उसी जगह पर बैठना है, जहां वो बैठे हैं। खड़गे साहब मेरे इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलने वाली है।
'खड़गे साहब आपका तो दायित्व बनता है क्योंकि…'
भाजपा के वरिष्ठ नेता कहा,
'खड़गे साहब आपका तो दायित्व बनता है क्योंकि आप जिस वर्ग से आते हैं उसके लिए बाबा साहेब अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। आपको कांग्रेस के इस तरह के कुत्सित प्रयास में उनका समर्थन नहीं करना चाहिए। आप राहुल गांधी के दवाब में बोल रहे हैं।'
खड़गे ने की शाह को बर्खास्त करने की मांग
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीसी कर अमित शाह पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी को उनका बचाव करने के बजाय आज रात 12 बजे तक मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अमित शाह ने अंबेडकर पर जो टिप्पणी की है वो निंदनीय है। यह देश का दुर्भाग्य है कि एक दलित नायक, जो सबके लिए पूजनीय है, के बारे में इस तरह की टिप्पणी की गई है। इसके अलावा उन्होंने दावा भी किया कि स्वर्ग और नरक की बात मनुस्मृति की बात है और ये लोग संविधान को नहीं मानते। खड़गे ने शाह पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि अमित शाह की गलती नहीं है क्योंकि जिस स्कूल में पढ़े हैं वहां यही पढ़ाया जाता है।
अमित शाह ने क्या कहा था?
अमित शाह मंगलवार, 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस को आइना दिखाया और बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति उनके विचारों का खुलासा किया था। शाह ने कहा था- 'अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' हालांकि अब भाषण के महज 14 सेकेंड के वीडियो में उनके बयान को लेकर मुद्दा बना लिया गया है।
अपडेटेड 19:34 IST, December 18th 2024