sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:17 IST, January 1st 2025

केजरीवाल ने भागवत से पूछा, क्या भाजपा के 'गलत कामों' का समर्थन करता है आरएसएस

केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर भाजपा पर दिल्ली में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और पैसे बांटने का आरोप लगाया।

Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal | Image: Video Grab

Kejriwal:  आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर भाजपा पर दिल्ली में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और पैसे बांटने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख को लिखे पत्र में कई सवाल उठाए हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भागवत से पूछा कि क्या आरएसएस भाजपा द्वारा किए गए "गलत कामों" का समर्थन करता है?

उन्होंने पूछा कि क्या आरएसएस वोट खरीदने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम पैसे बांटे जाने और भगवा पार्टी द्वारा “बड़े पैमाने पर” पूर्वांचली व दलित वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाने का समर्थन करता है? भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘आप’ और केजरीवाल पर दिल्ली में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को दस्तावेज मुहैया कराकर और पैसे बांटकर चुनाव में वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने करने का आरोप लगाया है।

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Sambhal: संभल हिंसा, जामा मस्जिद के सामने खुली पुलिस चौकी पर बवाल और ओवैसी का वक्फ जमीन का दावा...क्या है सच्चाई?'

अपडेटेड 14:17 IST, January 1st 2025