sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:17 IST, July 1st 2024

'तस्वीर को उछालकर वो हमारे भगवान का...', राहुल पर कंगना का वार; बोलीं- ये स्टैंडअप कॉमेडी एक्ट

कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर हिन्दुओं के अपमानजनक बयान और भगवान शिव के तस्वीर का अपमान करने को लेकर जोरदार हमला बोला है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Kangana Ranaut
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दुओं पर दिए गए विवादित बयान पर कंगना रनौत ने पलटवार किया है | Image: Instagram

Kangana Ranaut Attack on Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिन्दुओं पर विवादित बयान के बाद संसद सदन (Parliament) के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर सत्ता पक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमलावर हो गए हैं। अब मंडी से बीजेपी की सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (BJP MP And Bollywood Actress Kangana Ranaut) का राहुल गांधी के विवादित बयान पर जवाब आया है। कंगना रनौत ने राहुल गांधी की नसीहत देते हुए कहा कि ये राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का स्टैंडअप कॉमेडी एक्ट (Stand Up Comedy Act) था।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से बीजेपी (BJP) के टिकट पर पहली बार संसद पहुंची कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर हिन्दुओं के अपमानजनक बयान और भगवान शिव के तस्वीर का अपमान करने को लेकर जोरदार हमला बोला है। कंगना ने कहा, 'ये एक कॉमेडी स्टैंडअप एक्ट था। हम सब जानते हैं कि भगवान शिव की तस्वीर को कभी बेंच पर रखकर तो कभी सदन में उछालकर हमारे भगवान का भरी लोकसभा में अपमान कर रहे थे। राहुल गांधी एक संवैधानिक पद पर हैं उन्हें हिन्दुओं के खिलाफ दिए गए बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए।' 

हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।

गर्व है कि हम हिंदू हैं!

मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' को यह बात भला कैसे समझ आएगी?

आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी… pic.twitter.com/afktbxel9c

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024

सीएम योगी का राहुल पर हमला

राहुल गांधी के लोकसभा में हिन्दुओं को हिंसक बताने वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट किया कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। गर्व है कि हम हिंदू हैं! यूपी के सीएम योगी ने आगे कहा, "मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' को यह बात भला कैसे समझ आएगी? आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल गांधी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।" 

#WATCH राहुल गांधी के संबोधन पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "कोई भी शिव भक्त इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। आप लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। विपक्ष के नेता के तौर पर अगर आपको बात रखनी है तो आप तथ्यों के साथ कीजिए। आपने सिर्फ सदन को भ्रमित करने का काम किया। सिर्फ… pic.twitter.com/DGakm0tM3h

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024

चिराग पासवान का राहुल पर हमला

राहुल गांधी के इस विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी पलटवार किया है। पासवान ने कहा, 'कोई भी शिव भक्त इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। आप लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। विपक्ष के नेता के तौर पर अगर आपको बात रखनी है तो आप तथ्यों के साथ कीजिए। आपने सिर्फ सदन को भ्रमित करने का काम किया। सिर्फ गलत बयानबाजी करके सदन को भ्रमित किया। मैं गृह मंत्री और स्पीकर का धन्यवाद करूंगा जिन्होंने उनको सत्यापन के लिए बाध्य किया।'

यह भी पढ़ेंः 'राहुल को धर्म का ज्ञान नहीं...', विवादित बयान पर सिरसा का पलटवार

अपडेटेड 18:50 IST, July 1st 2024