sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:18 IST, July 29th 2024

'सिर्फ जया बच्चन...', राज्यसभा में अमिताभ का नाम जुड़ने पर क्यों भड़क उठी एक्ट्रेस? कही ये बात

उपसाभपति ने जया बच्चन को चर्चा में बोलने के लिए उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया। इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर कीं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Jaya Bachchan in Rajya Sabha
राज्यसभा में जया बच्चन | Image: PTI

Jaya Bachchan in Rajya sabha: सोमवार (29 जुलाई) की राज्यसभा की कार्यवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सपा सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन भड़कती नजर आ रही हैं। उन्होंने उपसभापति के पूरे नाम से बुलाए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें सिर्फ जया बच्चन कहकर पुकारा जाए।

राज्यसभा में दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर चर्चा हो रही थीं। इस दौरान उपसाभपति हरिवंश नरायण सिंह ने जया बच्चन को चर्चा में बोलने के लिए उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया। इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर कीं।

‘जया अमिताभ बच्चन’ बोलने पर जताई आपत्ति

सांसद ने कहा, "सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी हो जाता।" इस पर उपसभापति ने उन्हें जवाब दिया कि यहां पूरा नाम लिखा है, तो मैंने रिपीट किया। इसके बाद जया ने कहा कि ये कुछ नया ट्रेंड शुरू हुआ है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। उनका कोई अस्तित्व नहीं है। उनकी कोई उपलब्धि नहीं है।

सोशल मीडिया पर जया बच्चन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह तरह के रिएक्शंस देते दिखाई दे रहे हैं।

‘हमें राजनीति से ऊपर उठना होगा’

इसके बाद जया ने राज्यसभा में कोचिंग हादसे पर अपनी बात रखते हुए निर्भया कांड का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बहुत सालों बाद इस तरह की चर्चा देख रही हूं। मुझे याद है जब निर्भया कांड हुआ था। उस व्यथा को मैं आज भी नहीं नहीं भूल सकती हूं। व्यथा से ज्यादा वो अपमान जो महिलाएं झेल रही थीं। आज मैं एक मां और दादी की हैसियत से यहां खड़ी हूं। सबने बच्चों को अपनी श्रद्धांजलि तो दी, लेकिन पीड़ित परिवार के बारे में कोई बात नहीं की। ये बहुत दुखद घटना घटी है। हमको इसमें राजनीति नहीं लानी चाहिए। हमें इससे ऊपर उठना होगा। हमें तीन युवाओं को खोया है।

उन्होंने कहा कि मैं यहां तब से देख रही हूं मैं कलाकार हूं, मैं बॉडी एक्सप्रेशन समझती हूं, सब लोग अपना अपना पिट्ठू फिट कर रहे हैं। ये सही नहीं है। इस दौरान जया बच्चन सीपीडब्ल्यूडी, एमसीडी और एनडीएमसी जैसी संस्थाओं पर भी भड़कती नजर आईं।

‘गलती हम सबकी है…’

उन्होंने कहा कि जब मैं यहां शपथ लेने आई तो मेरे घर में पानी भरा हुआ था, सारा सामान खराब हो गया। सांसदों के घरों का जिम्मा संभाल रही एजेंसियां गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखती। हम चुप रहते हैं। कुछ बोलते नहीं। समस्या यहीं से शुरू होती है। ये किसी सरकार की नहीं है, हम सभी की गलती है। 

यह भी पढ़ें: UPSC Aspirants Death News: LG ने हादसे में मारे एक 3 छात्रों के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

अपडेटेड 23:18 IST, July 29th 2024