sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:23 IST, September 8th 2024

जवाहर सरकार के इस्तीफे पर BJP का तंज 'छोटे-छोटे इस्तीफे से काम...', शत्रुघ्न सिन्हा ने किया पलटवार

डॉक्टर की रेप और हत्या में ममता सरकार के कोई कड़ा एक्शन नहीं लेने की वजह टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Shatrughan-sinha-dilip-ghosh
जवाहर सरकार के इस्तीफे पर BJP का तंज 'छोटे-छोटे इस्तीफे से काम...', शत्रुघ्न सिन्हा ने किया पलटवार | Image: ANI Video Grab - PTI file

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या के मामले में सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सियासी दल इस हत्याकांड पर जमकर राजनीति करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस जघन्य अपराध को एक महीने से भी ऊपर का समय बीत चुका है। अपराधी को सजा नहीं मिली है लेकिन हंगामा पूरे देश में बरप रहा है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और ममता सरकार पर निशाना भी साधा। उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि ममता इस रेप-मर्डर केस में कोई कड़ा एक्शन लेंगी लेकिन उन्होंने इस पर कोई खास कदम नहीं उठाया था। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। वहीं टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर पलटवार भी किया है।


डॉक्टर की रेप और हत्या में ममता सरकार के कोई कड़ा एक्शन नहीं लेने की वजह टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद बीजेपी नेता दिलीप घोष ने टीएमसी पर तंज कसा है तो आसनसोल से TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, 'मैंने डॉक्टरों की मांगों का समर्थन किया है। सीएम ममता बनर्जी द्वारा लाया गया बिल (अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक) ऐतिहासिक है। इस मामले में किसी मुख्यमंत्री को दोष देना उचित नहीं होगा... जो मुद्दा है उसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।'

#WATCH कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेप-मर्डर की घटना पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मैंने डॉक्टरों की मांगों का समर्थन किया है। सीएम ममता बनर्जी द्वारा लाया गया बिल (अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक) ऐतिहासिक है। इस मामले में किसी मुख्यमंत्री को दोष… pic.twitter.com/5Yyaec7CwQ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2024

जवाहर सरकार के इस्तीफे पर बीजेपी का तंज

इसके पहले टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार के पार्टी से इस्तीफा देने को लेकर बीजेपी नेता ने तंज कसते हुे कहा था कि कहा इन छोटे-छोटे इस्तीफे से काम नहीं चलने वाला हम तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रहे हैं। वहीं इसके पहले जवाहर सरकार ने भी इस्तीफा देने के बाद ममता सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने सीएम ममता को लिखी गई चिट्ठी में ये कहा था कि वो अपनी संसद सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे। 

ममता बनर्जी को जवाहर सरकार ने लिखा पत्र

उन्होंने आगे लिखा, अब राज्य में शांति बहाल होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। जवाहर सरकार ने कहा कि मैं आरजी कर अस्पताल में हुई भयानक घटना के बाद से काफी दुखी हूं और ममता बनर्जी की पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर से साथ आपके सीधे हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत्त अधिकारी जवाहर सरकार ने अपने इस्तीफे के साथ एक बड़ा दावा भी किया कि पार्टी नेताओं के एक वर्ग का भ्रष्टाचार में शामिल होना और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किया जाना उनके इस फैसले के प्रमुख कारणों में से एक है।


ममता बनर्जी पर जवाहर सरकार के गंभीर आरोप

सरकार ने पत्र में आगे कहा, 'आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना के बाद एक महीने तक मैंने धैर्यपूर्वक पीड़ा सही और उम्मीद कर रहा था कि ममता बनर्जी अपनी पुरानी शैली मेंआंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ प्रत्यक्ष रूप से बात करेंगी। ऐसा नहीं हुआ।'  उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि अगर भ्रष्ट चिकित्सकों के समूह पर कार्रवाई की जाती और अनुचित प्रशासनिक कार्रवाई के दोषियों को निंदनीय घटना के तुरंत बाद दंडित किया जाता, तो राज्य में बहुत पहले ही सामान्य स्थिति बहाल हो गई होती।

यह भी पढ़ेंः Kolkata Rape Case: TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा, CM ममता को लिखी चिट्ठी

अपडेटेड 21:09 IST, September 8th 2024