Published 20:17 IST, November 8th 2024
जम्मू-कश्मीर: हंगामे के बाद CM उमर अब्दुल्ला ने क्यों कहा- ये वो विधानसभा नहीं है जिसके हम हकदार हैं
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में कहा कि यह वो विधानसभा नहीं है जो हम चाहते हैं। मैं सत्ता के संदर्भ में बात कर रहा हूं।
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा बीते दो दिनों में कई बार अखाड़े में तब्दील होती नजर आई। विधायकों की हाथापाई, नारेबाजी और मार्शलों का उन्हें सदन से बाहर ले जाना ये तो देश ने बखूबी देखा। तमाम हंगामे के बाद शुक्रवार शाम को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में कहा कि यह वो विधानसभा नहीं है जो हम चाहते हैं। मैं सत्ता के संदर्भ में बात कर रहा हूं। यह वो विधानसभा नहीं है जिसके हम हकदार हैं, लेकिन यह विधानसभा वहां पहुंचने का जरिया है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर दोबारा एक पूर्ण राज्य बनें, कोई हाईब्रिड मॉडल वो नहीं। देश के प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से यह वादा किया है। उन्होंने बार-बार कहा है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलेगा। मैं एलजी साहब का शुक्रगुजार हूं, जो रेजूलेशन हमने पास किया उसे उन्होंने हमें वापस किया और उसे में अपने साथ दिल्ली लेकर गया। मैंने उसकी कॉपी प्रधानमंत्री को सौंपी और उसके साथ अपना डीओ लेटर जोड़ा।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मेरी मीटिंग कामयाब रही- सीएम उमर अब्दुल्ला
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लोगों को साथ जो वादा किया गया है कि पूर्ण राज्य का उसे फौरी तौर पर पूरा किया जाना चाहिए। मेरी मीटिंग बहुत कामयाब रही हैं चाहे वो होम मिनिस्टर साहब के साथ हों प्राइम मिनिस्टर साहब के साथ हों, मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
हमारा एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोग तय करेंगे- सीएम उमर अब्दुल्ला
विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ट्विटर पर बहुत कुछ लिखता हूं, लेकिन पढ़ता बिलकुल नहीं। मुझे फेसबुक देखने की आदत नहीं है और मैं सिर्फ अपने पिता से व्हाट्सएप पर ही सुनता हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा एजेंडा व्हाट्सएप, फेसबुक या ट्विटर से तय नहीं होगा। हमारा एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोग तय करेंगे। भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसमें तेजी भी लाई जाएगी। यहां कुछ सदस्यों द्वारा कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिन पर हम बाद में विचार करेंगे। बिजली के बारे में लोगों से किए गए हमारे वादों का उल्लेख किया गया है और उन्हें भी जल्द ही लागू किया जाएगा। लोगों को गैस सिलेंडर देने और राशन का पैमाना बढ़ाने का वादा भी बहुत जल्द लोगों के सामने रखा जाएगा।
Updated 20:17 IST, November 8th 2024