sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:23 IST, January 15th 2025

Delhi Elections: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय...', चुनाव में हमले की आशंका के बीच बोले अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगामी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले हनुमान मंदिर में हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने खालिस्तानी हमले के अलर्ट पर प्रतिक्रिया दी है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
AAP chief Arvind Kejriwal
AAP chief Arvind Kejriwal | Image: ANI

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले हनुमान मंदिर में हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने खालिस्तानी हमले के अलर्ट पर प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से बड़ी खबर सामने आई है कि दिल्ली चुनाव के दौरान कई नेताओं पर हमले का खतरा हो सकता है। इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम भी सामने आया है। सूत्रों का कहना है रैली या पब्लिक गैदरिंग में नेताओं के सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय…’

दरअसल, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले वह बजरंग बली का आशीर्वाद लेने हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन पूजन किया। बजरंग बली का आशीर्वाद लेने के बाद जब वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तब उनसे खुफिया इनपुट के मद्देनजर हमले की आशंका के बारे में सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय। भगवान मेरे साथ हैं...'

'भगवान का आशीर्वाद लिया, अब नामांकन…'

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'अभी हम लोग भगवान वालमीकी का आशीर्वाद लेकर आ रहे हैं और अब हमने हनुमान भगवान का आशीर्वाद लिया है। अब मैं नामांकन करने जा रहा हूं...।'

खालिस्तानी आतंकवादी कर सकते हैं हमला

बता दें कि खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक, चुनावों के दौरान राजधानी दिल्ली में कई नेता टारगेट हो सकते हैं जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य के नाम शामिल हैं। सूत्रों का कहना है रैली या पब्लिक गैदरिंग में नेताओं के सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हमला खालिस्तानी आतंकवादी कर सकते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की सिक्योरिटी रिव्यू की गई है।

नई दिल्ली सीट पर भिड़ेंगे 3 धुरंधर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट सबसे हाई प्रोफाइल है, जहां से तीन धुरंधर मैदान में हैं। दिलचस्प ये है कि यहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित हैं। AAP से अरविंद केजरीवाल, बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित को टिकट मिला है। इससे यहां मुकाबला कांटे का है।  

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होनी है और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में किराया मांगने पर भद्दी गालियां, थप्पड़ और...गालीबाज लड़की ने सरेराह ऑटो ड्राइवर से की मारपीट; Video

अपडेटेड 11:37 IST, January 15th 2025