Published 07:46 IST, July 11th 2024
LIVE UPDATES/ India News: NEET मामले में आज टली सुनवाई, 18 जुलाई को SC में होगी सुनवाई; CBI ने सौंपी रिपोर्ट
India News Live: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रिया और रूस की सफल यात्रा के बाद वापस भारत लौट गए हैं। पीएम मोदी आज बजट को लेकर अहम बैठक करेंगे।
23:03 IST, July 11th 2024
दिल्ली सरकार 64 लाख पौधे लगाएगी- गोपाल राय
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, " दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार बड़ी तेजी से विकास कार्य कर रही है... दिल्ली में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान शुरू हो गया है। दिल्ली सरकार 64 लाख पौधे लगाएगी।''
23:01 IST, July 11th 2024
जी किशन रेड्डी ने अलाव-ए-बीबी का दौरा किया
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने अलाव-ए-बीबी का दौरा किया और फूल, सेहरा और दत्ती अर्पित की।
22:58 IST, July 11th 2024
राजस्थान : भजनलाल शर्मा ने CMO में बजट समीक्षा बैठक की
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर CMO में बजट समीक्षा बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और अन्य मौजूद रहे।
22:08 IST, July 11th 2024
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने बजट के मुद्दों पर की बैठक
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में शीर्ष अधिकारियों के साथ बजट मुद्दों पर चर्चा की। सीएम माझी के पास वित्त विभाग है और वह 25 जुलाई को ओडिशा विधानसभा में राज्य का बजट 2024-25 पेश कर सकते हैं।
22:07 IST, July 11th 2024
IAS पूजा खेडकर मामले में कमेटी गठित
केंद्र सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उम्मीदवार आईएएस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की उम्मीदवारी के दावों और अन्य विवरणों को सत्यापित करने के लिए भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में एक सदस्यीय समिति का गठन किया है। पहले सीएसई. समिति 2 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
21:10 IST, July 11th 2024
छत्तीसगढ़ ने 'एक पेड़ मां के नाम' को अभियान के रूप में लिया है- सीएम विष्णुदेव
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, "पीएम मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' का आह्वान किया और सभी से अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने को कहा। हम उनके आह्वान को छत्तीसगढ़ में एक अभियान के रूप में ले रहे हैं। वन विभाग ने महा वृक्षरोपण अभियान शुरू किया है।
21:07 IST, July 11th 2024
पुणे ट्रैफिक पुलिस ने IAS पूजा खेडकर को भेजा नोटिस
पुणे ट्रैफिक पुलिस ने प्रशिक्षु IAS अधिकारी पूजा खेडकर को नोटिस भेजा है। यह पाया गया है कि चार पहिया वाहन के सामने एम्बर बीकन लगा हुआ है और उस पर महाराष्ट्र सरकार लिखा हुआ है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत उक्त निजी वाहन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। यह भी देखा गया है कि उक्त वाहन के खिलाफ पहले भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की गई है। उक्त बिल भी बिना शुल्क के लंबित है। हमें जानकारी मिली है कि आप उक्त निजी वाहन का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उक्त निजी वाहन को आगे के कानूनी निरीक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ चतुरश्रृंगी परिवहन विभाग में प्रस्तुत किया जाना चाहिए: शफील पठान वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चतुरश्रृंगी यातायात विभाग, पुणे शहर
20:17 IST, July 11th 2024
पूर्व अग्निवीरों को CISF-BSF में मिलेगा 10% आरक्षण
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए अग्निपथ योजना आने के बाद से लगातार ये मुद्दा चर्चा में है। संसद में भी अग्निवीरों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। अब केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। पूर्व अग्निवीरों को CISF और BSF में आयु में छूट मिलेगी। CISF ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही भर्तियों के लिए ये नियम लागू होने वाला है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले के बाद गुरुवार को CISF और BSF ने 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान कर दिया है। CISF महानिदेशक (Director General) नीना सिंह (Nina Singh) और उनके BSF समकक्ष नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) का ये बयान सेना, नौसेना और वायु सेना में अग्निपथ भर्ती योजना पर चर्चा के बीच आई है।
20:16 IST, July 11th 2024
अग्निवीर बेस्ट योजना है- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अग्निवीर के खिलाफ राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग का अभियान चल रहा है जो बच्चे मेरे क्षेत्र के गए हैं वे कहते हैं कि 4 साल बाद एक आर्मी में जाते हैं और 3 कहीं अलग-अलग जगहों पर ये विपक्ष लोग अग्निवीर को बदनाम करना चाहते हैं और युवाओं को भ्रमित करना चाहते हैं अग्निवीर जैसी कोई योजना अभी तक नहीं लाई गई थी अग्निवीर बेस्ट योजना है।
20:14 IST, July 11th 2024
बिहार: आकाशीय बिजली से मतृकों के आश्रितों को 4-4 लाख का मुआवजा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीवान, सुपौल और रोहतास में बिजली गिरने से मरने वाले 4 लोगों के शोक संतप्त परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।
19:23 IST, July 11th 2024
कांग्रेस नेता निखिल मदान बीजेपी में शामिल
कांग्रेस नेता निखिल मदान के बीजेपी में शामिल होने पर हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "कांग्रेस के नेता रहे निखिल मदान अपने पूरे साथियों के साथ बीजेपी में आज शामिल हुए हैं। मैं उनका और सभी लोगों का स्वागत करता हूं। हम सब अक्टूबर महीने में हरियाणा में तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाएंगे।"
19:22 IST, July 11th 2024
देश में धर्म पर आधारित राजनीति नहीं चलेगी- अवधेश प्रसाद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "अयोध्या प्रभु राम की धरती है। यहां के मतदाताओं ने हमें 7 बार विधायक बनाया... भगवान की जो मर्यादा है भाजपा ने उसे तोड़ा है। लोगों के सामने परेशानी पैदा की है। लोगों की जमीनें कोड़ियों के दाम बेचा है, बाहरी लोगों ने जमीन लिया है। हम उचित मुआवजा दिलाने का काम करेंगे और उच्चस्तरीय जांच भी कराएंगे कि घोटाला कहां-कहां हुआ है। यहां से एक संदेश गया है कि देश में धर्म पर आधारित राजनीति नहीं चलेगी...।"
19:20 IST, July 11th 2024
भारत में रोजगार सृजन पर बोले पीयूष गोयल
भारत में रोजगार सृजन पर आरबीआई के आंकड़ों पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "ये रिपोर्ट दर्शाता है कि कैसे पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से नया रोजगार नए काम के अवसर हमारे युवा-युवती को उपलब्ध करने में सफल हुआ है। 1981-82 के बाद पहली बार करीब ढाई गुना ज्यादा नौकरियां पिछले साल उपलब्ध हुई। 4 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों को पिछले साल नया रोजगार मिला....मैं मानता हूं कि नरेंद्र मोदी का कार्यकाल नए रोजगार के मामले में सबसे सफल कार्यकाल रहा है.."
18:30 IST, July 11th 2024
राकेश रंजन को 10 दिन की CBI रिमांड
NEET पेपर लीक के किंगपिन राकेश रंजन उर्फ रॉकी की पटना से गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी राकेश रंजन को कोर्ट ने 10 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।
18:28 IST, July 11th 2024
NEET पेपर लीक मामले में किंगपिन राकेश रंजन गिरफ्तार
NEET पेपर लीक मामले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी हुई है। CBI ने राकेश रंजन उर्फ रॉकी नाम के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राकेश रंजन उर्फ रॉकी ही NEET पेपर लीक का किंगपिन है।
18:27 IST, July 11th 2024
गृह मंत्री अमित शाह से मिले सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
14:23 IST, July 11th 2024
India News Live: CM योगी ने श्रावस्ती के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को दी राहत सामग्री
India News Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत सामग्री वितरित की।
14:18 IST, July 11th 2024
India News Live: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का आप प्रमुख पर हमला
India News Live: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “AAP और अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली में अराजकता फैलाई है, उससे लोग प्रभावित हैं। उन्होंने (AAP) झूठे वादे किए हैं। वह दिल्ली के लिए पानी की व्यवस्था नहीं कर सके और शराब पर ध्यान केंद्रित करते रहे। उन्होंने जिस तरह का घोटाला किया, उसमें कांग्रेस भी शामिल रही है। ED ने सभी तथ्यों के साथ चार्जशीट दायर की है और अदालत को सबूत दिए हैं। दिल्ली के लोगों को यह तय करने की जरूरत है कि क्या अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस और AAP का 'ठगबंधन' दिल्ली को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए उपयुक्त है।”
14:16 IST, July 11th 2024
India News Live: केंद्रीय बजट से पहले पीएम मोदी ने की बैठक
India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जुलाई को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की, इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।
13:16 IST, July 11th 2024
India News Live: SC में NEET पर सुनवाई आज टली
India News Live: सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की सुनवाई आज टल गई है। अब 18 जुलाई को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।
12:03 IST, July 11th 2024
India News Live: अदालत में आने वाले सभी लोगों के पास एक ही स्थान होना चाहिए: CJI डीवाई चंद्रचूड़
India News Live: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "यह एक बहु-सुविधा केंद्र है जिसे न्याय तक पहुंच मिशन के हिस्से के रूप में सुप्रीम कोर्ट में स्थापित किया गया है। इस बहु-सुविधा केंद्र का विचार सुप्रीम कोर्ट के प्रवेश बिंदु पर है। अदालत में आने वाले सभी वादी या वकीलों के पास एक ही स्थान होना चाहिए जहां वे मामले दर्ज कर सकें, मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। मुझे आशा है कि यह सुविधा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देश के सभी नागरिकों को दी जाने वाली सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाएगी।"
12:00 IST, July 11th 2024
India News Live: ICC के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने की संभावनाओं पर उमर अब्दुल्ला का बयान
India News Live: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने की संभावनाओं पर कहा, "यह कौनसी नई बात है। काफी सालों से दोनों देशों ने द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है, टूर्नामेंट के लिए न जाना BCCI का अपना फैसला है। मैंने हमेशा कहा है कि इन दोनों देशों में बेहतर रिश्ते कायम करना सिर्फ हमारे देश की जिम्मेदारी नहीं है, अगर बेहतर रिश्ते बनाने है तो इसमें पाकिस्तान की भी जिम्मेदारी बनती है। इस तरह के हमले जो हो रहे हैं वह नहीं होने चाहिए, जिस तरह का माहौल है वह नहीं होना चाहिए, पाकिस्तान को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी जिससे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हों।"
11:53 IST, July 11th 2024
India News Live: यमुना का जलस्तर बढ़ने पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज?
India News Live: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पिछली बार यमुना का जलस्तर इतना बढ़ गया था कि वह तटबंध को तोड़ते हुए बैराज से टकराई थी, जिसके कारण बैराज टूट गया था। इसे लेकर पूरे साल तैयारी चली है, इस बैराज को नया बनाया गया है, 32-32 HP के तीन पंप लगाए गए हैं, नई मशीनरी लगाई गई है। करीब 5 मीटर चौड़ा पत्थरों का तटबंध बनाया गया है, तैयारियां अच्छी हैं। किसी भी सूरत में अगर यमुना का जलस्तर बढ़ता है तो भी यह तटबंध नहीं टूटेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार यमुना का पानी शहर में नहीं घुसेगा।"
10:21 IST, July 11th 2024
India News Live: NEET मामले में SC की सुनवाई शुरू
India News Live: नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने सील बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट फाइल की है।
09:28 IST, July 11th 2024
India News Live: दिल्ली शराब घोटाले में ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में हुए बड़े खुलासे
India News Live: दिल्ली शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां केजरीवाल राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट से लेकर हर अदालत का दरवाजा खटखटा रहे हैं तो दूसरी ओर जांच एजेंसी ईडी हो या सीबीआई वो नई-नई दलीलें कोर्ट के सामने पेश कर रही हैं। अब ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट निचली अदालत में दाखिल किया। उस पर अदालत ने संज्ञान ले लिया। कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ पेशी वारंट भी जारी किया है। वहीं ईडी की जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट सामने आई है, उसमें 38 आरोपी हैं और केजरीवाल को जांच एजेंसी ने आरोपी नंबर 37वें नंबर पर रखा है। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और आरोपी विनोद चौहान के व्हाट्सऐप चैट का डिटेल दिया गया। आरोप है कि के कविता के पीए ने विनोद के जरिए 25.5 करोड़ रुपए गोवा चुनाव के जरिए आम आदमी पार्टी को पहुंचाए थे। चैट से ये साफ है कि विनोद चौहान के अरविंद केजरीवाल के साथ अच्छे रिश्ते थे। इसके अलावा, ईडी ने हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर होने में चरणप्रीत को आरोपी बताया है। जबकि केजरीवाल और अपराध की आय को हैंडल करने वाले विनोद चौहान के बीच हुए डायरेक्ट मैसेज को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया है। चार्जशीट में बैंक नोट, सीरियल नंबर और व्हाट्सऐप चैट का सिलसिलेवार जिक्र किया गया है। अरविंद केजरीवाल की भूमिका पर ईडी ने चार्जशीट में कहा कि PMLA के सेक्शन 70 के तहत अरविंद केजरीवाल का आबकारी मामले में रोल है। अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संरक्षक होने के नाते पार्टी द्वारा किए गए हर कृत्य के लिए जिम्मेदार हैं। AAP प्रोसीड ऑफ क्राइम यानी अपराध से अर्जित आय की मुख्य तौर पर लाभार्थी है।
09:17 IST, July 11th 2024
India News Live: आतिशी, सौरभ और दुर्गेश पाठक की भी हो जांच: बांसुरी स्वराज
India News Live: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "जब भी शराब घोटाले की बात आती है तो आम आदमी पार्टी जनता को गुमराह करने का प्रयास करती है।
आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। ED ने डिटेल्ड चार्जशीट फाइल की है। केजरीवाल की शराब घोटाले में व्यक्तिगत भूमिका है, वो इस घोटाले के किंगपिन हैं। उन्होंने दिल्ली से गोवा पैसा भेजा, डॉयरेक्ट सबूत हैं। व्हाट्स चैट दिखाते हैं। एक-एक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है थैंक्यू चौहान भाईसाहब। दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लीगल पाया है। चार्जशीट में एक्यूज्ड नंबर 37 अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी तफ्तीश के दौरान अपनी अंगुली आतिशी, सौरभ और दुर्गेश पाठक पर उठाई है। इन तीनों की भी जांच होनी चाहिए।"
08:08 IST, July 11th 2024
India News Live: केंद्र ने पेपर लीक पर SC में दाखिल किया हलफनामा
India News Live: केंद्र सरकार ने नीट पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। केंद्र ने हलफनामे में कहा कि भारत सरकार उन छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए बाध्य है, जिन्होंने नीट परीक्षा 2024 दी है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर गुरुवार 11 जुलाई को सुनवाई करेगा। हलफनामे में कहा गया, “सरकार समाधान खोजने के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है, साथ ही यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी दोषी उम्मीदवार को कोई लाभ न मिले। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि 23 लाख छात्रों पर सिर्फ आशंकाओं के चलते एक नई परीक्षा का बोझ न डाला जाए।” केंद्र ने हलफनामे में कहा कि सरकार सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए एक मजबूत परीक्षा प्रक्रिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सार्वजनिक परीक्षाओं में पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए, संसद ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 लागू किया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि गड़बड़ी में शामिल लोगों की पड़ताल डाटा एनालिसिस के जरिए करने के लिए मद्रास आईआईटी से गुजारिश की गई है। जिनको ज्यादा नंबर आए हैं उनका डाटा विश्लेषण बताता है कि बड़ी अनियमितता नहीं हुई है। क्योंकि अक्सर ग्राफ ऊपर उठने के साथ ही जल्दी ही नीचे गिर जाता है। यानी घंटी के आकार का ग्राफ होता है।
काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होकर चार राउंड में आयोजित की जाएगी। यदि किसी उम्मीदवार के बारे में यह पाया जाता है कि वह किसी गड़बड़ी से लाभ उठाया है तो ऐसे व्यक्ति की काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान या उसके बाद भी किसी भी स्तर पर रद्द कर दी जाएगी।
08:06 IST, July 11th 2024
India News Live: NEET परीक्षा को लेकर दायर याचिकाओं पर SC में सुनवाई आज
India News Live: सुप्रीम कोर्ट साफ कर चुका है कि दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला लेने से पहले वो ये तय करेगा कि परीक्षा के लीक कितने स्तर पर हुआ है और क्या उन लोगों को पहचान करना संभव है, जिन्होंने इस गड़बड़ी का फायदा उठाया। कोर्ट का मानना है कि अगर गड़बड़ी कुछ ही सेंटर तक सीमीत है, पेपर लीक व्यापक स्तर पर नहीं हुआ है, तब दोबारा परीक्षा करना सही नहीं होगा। कोर्ट ने इसी के मद्देनजर NTA, केंद्र से कुछ बिंदुओं पर जबाब दाखिल करने को कहा था। CBI से भी स्टेटस रिपोर्ट तलब की थी। इनके जवाब के आधार पर SC तय करेगा कि दोबारा परीक्षा आयोजित होनी चाहिए या नहीं।
07:42 IST, July 11th 2024
India News Live: विदेश यात्रा से दिल्ली लौटे पीएम मोदी
India News Live: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर गए थे। दो देशों की यात्रा के बाद पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट चुके हैं। दोनों देशों की यात्रा सफल रही।
Updated 23:03 IST, July 11th 2024