Published 08:07 IST, June 30th 2024
दुनिया भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है : PM मोदी
India News Live: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार मन की बात की है। आज मन की बात का 111वां एपिसोड टेलीकास्ट हुआ। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आज कतर की यात्रा पर जाएंगे।
23:33 IST, June 30th 2024
असम में बाढ़ से 2.62 लाख लोग प्रभावित
असम में रविवार को बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई, जिससे दो और लोगों की जान चली गई। वहीं, राज्य के 12 जिलों में 2.62 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। समें बताया गया कि ब्रह्मपुत्र समेत राज्य की प्रमुख पांच नदियां दो स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
23:31 IST, June 30th 2024
लोनावला के भुशी बांध के पास जलाशय में डूबने से तीन की मौत
पुणे के लोनावला इलाके में भुशी बांध के समीप एक जलाशय में रविवार को एक महिला और दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चे लापता हैं। लापता बच्चों की उम्र चार और नौ साल के बीच है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुणे (देहात) के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि यह घटना दोपहर साढे 12 बजे हुई, जब एक परिवार इस स्थान पर पिकनिक मनाने आया था।
देशमुख ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वे भुशी बांध से लगभग दो किलोमीटर दूर एक झरने में फिसल गए और जलाशय के पास डूब गए।’’
22:58 IST, June 30th 2024
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने सीएम धामी से की मुलाकात
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने उत्तराखंड में भूमि कानून, अधिवास और राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्यों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
22:57 IST, June 30th 2024
लोकसभा अध्यक्ष से मिले पूर्न पीएम एच. डी. देवेगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके आवास पर मुलाकात की।
22:55 IST, June 30th 2024
गंदेरबल में बालटाल यात्रा बेस कैंप में लंगर का उद्घाटन
गंदेरबल: जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने बालटाल यात्रा बेस कैंप में लंगर का उद्घाटन किया।
20:53 IST, June 30th 2024
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाना चाहिए- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "(बिहार को विशेष राज्य का दर्जा) बिल्कुल मिल जाना चाहिए। ये हम लोगों की उम्मीद है और जिन प्रावधानों में बदलाव करने की जरूरत है उस पर भी हम चर्चा करेंगे ताकि हमारे राज्य और बिहारियों की जो लंबे समय से मांग रही है उसे पूरा किया जा सके।"
20:52 IST, June 30th 2024
कांवड़ यात्रा के लिए सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के लिए समीक्षा बैठक की।
20:51 IST, June 30th 2024
JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल पटना पहुंचे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे।
19:19 IST, June 30th 2024
ईस्ट कोस्ट रेलवे परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा- अश्विनी वैष्णव
ओडिशा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज ईस्ट कोस्ट रेलवे की सभी चल रही परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की... पिछले 10 वर्षों में ओडिशा में 1,826 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाए गए हैं। 2024-25 का जो साल है उसके लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों को पुराने रिकॉर्ड(450 किलोमीटर पटरी बिछाने का) को तोड़ कर साल भर में 500 किलोमीटर तक का काम करने के लिए कहा गया है। पीएम मोदी ने इस साल 10,536 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जो एक रिकॉर्ड मंजूरी है और इसे समय पर लागू किया जाएगा।"
19:14 IST, June 30th 2024
इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह पर हत्या का केस दर्ज
सुल्तानपुर: इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह 'सोनू'और भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह 'मोनू' के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोनू मोनू के साथियों पर भी हत्या और साजिश करने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
19:12 IST, June 30th 2024
किसी भी महिला पर हम अत्याचार सहन नहीं कर सकते- अधीर रंजन चौधरी
कूचबिहार में अल्पसंख्यक महिला पर हमले की कथित घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "कोई भी महिला हो, चाहें वे आदिवासी हो या न हो, पश्चिम बंगाल में किसी भी महिला पर हम अत्याचार सहन नहीं कर सकते हैं... पश्चिम बंगाल में ऐसा क्यों हो रहा है? चुनाव हो चुके हैं, नतीजे आ चुके हैं, सत्तारुढ़ पार्टी बहुत सारी सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है फिर सरकार राज्य में हिंसा का सहारा क्यों ले रही है?... देश में हर जगह चुनाव हुए हैं लेकिन कहीं भी हमें ऐसे मामले देखने को नहीं मिलते, जैसे चुनाव के बाद बंगाल में देखने को मिल रहे हैं?... एक महिला चाहें किसी भी पार्टी की हो, उस पर अत्याचार करने का अधिकार किसी को नहीं है।
17:29 IST, June 30th 2024
दिल्ली: बारिश के बाद डूबकर मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा
दिल्ली सरकार ने 28 जून को हुई भारी बारिश के बाद डूबकर मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वालों की पहचान करें और GNCTD की ओर से उन्हें तत्काल उक्त मुआवजा प्रदान करें।
17:27 IST, June 30th 2024
जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पदभार ग्रहण किया
जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज जनरल मनोज पांडे से थल सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
17:25 IST, June 30th 2024
रविंद्र जडेजा ने T20 से लिया संन्यास
रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, यह मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था।"
16:30 IST, June 30th 2024
कैबिनेट बैठक में हमने किसान सम्मान निधि बढ़ाने का काम किया- भजन लाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, "...संकल्प पत्र में हमारी सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि बढ़ाने का वादा किया था... हमारी पहली कैबिनेट बैठक में हमने किसान सम्मान निधि बढ़ाने का काम किया है... आज हमने 65 लाख किसानों को 1 हजार रुपए की पहली किस्त के 650 करोड़ रुपए जारी किए हैं... हम जनता से जो कहते हैं वो करते हैं... हमने युवाओं से सरकारी नौकरी देने का वादा किया था... हमने कल 20 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का काम किया है।
16:27 IST, June 30th 2024
मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की संभावना- मौसम विभाग
मौसम की स्थिति पर IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "...इस समय मानसून सक्रिय अवस्था में है... पूर्वोत्तर राज्यों में विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश में अगले 2-3 दिनों में भारी वर्षा होने की उम्मीद है... मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में हर जगह हल्की से भारी वर्षा होने की संभावना है... पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में मानसून आगे बढ़ा है... अगले 2-3 दिनों में देश के बाकी हिस्सों में मानसून आगे बढ़ जाएगा।
16:24 IST, June 30th 2024
रक्तदान शिविर पहुंचे त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भगत सिंह युवा आवास में त्रिपुरा राज्य इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर और मेधावी छात्रों के लिए वित्तीय सहायता कार्यक्रम में भाग लिया।
14:20 IST, June 30th 2024
India News Live: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जनरल मनोज पांडे से पदभार ग्रहण किया
India News Live: जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम, जनरल मनोज पांडे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी से 30वें सेनाध्यक्ष (सीओएएस) के रूप में पदभार ग्रहण किया, जो 30 जून 2024 को राष्ट्र को चार दशकों से अधिक की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होंगे।
12:17 IST, June 30th 2024
India News Live: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारतीय सेना के चीफ का पदभार संभाला
India News Live: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज भारतीय सेना के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। वे भारतीय सेना के 30वें सेनाध्यक्ष हैं। वे पहले भारतीय सेना के उप प्रमुख थे और उन्होंने उत्तरी सेना की कमान भी संभाली थी।
11:37 IST, June 30th 2024
Mann Ki Baat Live: योग दिवस को लेकर क्या बोले PM मोदी?
Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी ने योग दिवस को लेकर कहा, "इस महीने पूरी दुनिया ने 10वें योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग के साथ मनाया है। मैं भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था। कश्मीर में युवाओं के साथ-साथ बहनों-बेटियों ने भी योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जैसे-जैसे योग दिवस का आयोजन आगे बढ़ रहा है, नए-नए records बन रहे हैं।"
11:36 IST, June 30th 2024
Mann Ki Baat Live: भारतीय प्रोडक्ट्स की दुनिया में भारी डिमांड: PM मोदी
Mann Ki Baat Live: भारत में प्रोडक्ट्स एंड इंडस्ट्री को लेकर पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, "भारत के कितने ही products हैं, जिनकी दुनिया-भर में बहुत demand है और जब हम भारत के किसी local product को global होते देखते हैं, तो गर्व से भर जाना स्वाभाविक है। ऐसा ही एक product है Araku coffee। Araku coffee आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीता राम राजू जिले में बड़ी मात्रा में पैदा होती है। ये अपने rich flavour और aroma के लिए जानी जाती है।" उन्होंने कहा कि Local products को Global बनाने में हमारे जम्मू-कश्मीर के लोग भी पीछे नहीं हैं। पिछले महीने जम्मू-कश्मीर ने जो कर दिखाया है, वो देशभर के लोगों के लिए भी एक मिसाल है। यहाँ के पुलवामा से snow peas की पहली खेप लंदन भेजी गई।
11:32 IST, June 30th 2024
Mann Ki Baat Live: Mann Ki Baat Live: तुर्कमेनिस्तान में रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का हुआ अनावरण: PM मोदी
Mann Ki Baat Live: मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, "तुर्कमेनिस्तान में इस साल मई में वहां के राष्ट्रीय कवि की 300वीं जन्म-जयंती मनाई गई। इस अवसर पर तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति ने दुनिया के 24 प्रसिद्ध कवियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इनमें से एक प्रतिमा गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी की भी है। ये गुरुदेव का सम्मान है, भारत का सम्मान है।"
11:27 IST, June 30th 2024
Mann Ki Baat Live: कुवैत सरकार ने हिंदी में शुरू किया रेडियो प्रोग्राम: PM मोदी
Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी ने कहा, "कुवैत सरकार ने अपने National Radio पर एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। और वो भी हिन्दी में। ‘कुवैत रेडियो’ पर हर रविवार को इसका प्रसारण आधे घंटे के लिए किया जाता है।"
11:28 IST, June 30th 2024
Mann Ki Baat Live: महीने के आखिरी रविवार को महसूस होती थी आपसे संवाद की कमी: PM
Mann Ki Baat Live: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "साथियों, फरवरी से लेकर अब तक, जब भी, महीने का आखिरी रविवार आने को होता था, तब मुझे आपसे इस संवाद की बहुत कमी महसूस होती थी, लेकिन मुझे ये देखकर बहुत अच्छा भी लगा कि इन महीनों में आप लोगों ने मुझे लाखों संदेश भेजे। ‘मन की बात’ रेडियो प्रोग्राम भले ही कुछ महीने बंद रहा हो, लेकिन, ‘मन की बात’ का जो Spirit है देश में, समाज में, हर दिन अच्छे काम, निस्वार्थ भावना से किए गए काम, समाज पर positive असर डालने वाले काम - निरंतर चलते रहे। चुनाव की खबरों के बीच निश्चित रूप से मन को छू जाने वाली ऐसी खबरों पर आपका ध्यान गया होगा।"
11:09 IST, June 30th 2024
Mann Ki Baat Live: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी
Mann Ki Baat Live: मन की बात कार्यक्रम के 111वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार। आज वो दिन आ ही गया जिसका हम सभी फरवरी से इंतजार कर रहे थे। मैं ‘मन की बात’ के माध्यम से एक बार फिर आपके बीच, अपने परिवारजनों के बीच आया हूं। एक बड़ी प्यारी सी उक्ति है – ‘इति विदा पुनर्मिलनाय’ इसका अर्थ भी उतना ही प्यारा है, मैं विदा लेता हूं, फिर मिलने के लिए। इसी भाव से मैंने फरवरी में आपसे कहा था कि चुनाव नतीजों के बाद फिर मिलूंगा, और आज, ‘मन की बात’ के साथ, मैं, आपके बीच फिर हाजिर हूं।
10:51 IST, June 30th 2024
India News Live: देश के कई हिस्सों में बारिश बनी आफत
India News Live: भारी गर्मी के बाद मानसून ने दस्तक दे दी है। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। वहीं गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तक बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
09:44 IST, June 30th 2024
India News Live: PM मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर की बात
India News Live: वर्ल्ड कप में जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बातचीत की। और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की। पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या को उनके अंतिम ओवर और सूर्यकुमार यादव को उनके कैच के लिए सराहा। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की। पीएम ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया।
09:29 IST, June 30th 2024
India News Live: कैलाश विजयवर्गीय ने इस अंदाज में मनाया जीत का जश्न
India News Live: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। मैच में जीत के बाद दुनिया के कोने-कोने में मौजूद भारतीयों ने जश्न मनाया। इस बीच मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय टी20 विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के बाद इंदौर में जश्न में शामिल हुए।
09:20 IST, June 30th 2024
India News Live: कड़ी आलोचना के बाद प्रदीप मिश्रा ने राधारानी से नाक रगड़कर मांगी माफी
India News Live: पंडित प्रदीप मिश्रा राधारानी पर बयान के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही थीं। मथुरा में संतों की महापंचायत में कथावाचक प्रदीप मिश्रा को अल्टीमेटम दिया गया था। कहा गया था कि वह बरसाने जाकर नाक रगड़कर माफी मांगे। इसी मामले में अब प्रदीप मिश्रा ने माफी मांग ली है। जानकारी के मुताबिक संतों का मंडल मथुरा एसएसपी से मिला था। अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाने के श्रीजी मंदिर पहुंचकर माफी मांग ली है। पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर बरसाना पहुंचे। उन्होंने राधा रानी मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी और दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर से बाहर निकलकर ब्रजवासियों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान श्रीजी मंदिर के पास प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
09:17 IST, June 30th 2024
India News Live: काशी जाएंगे RSS चीफ मोहन भागवत
India News Live: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जून के अंतिम सप्ताह में काशी दौरे पर होंगे। रात्रि प्रवास के साथ-साथ वह संघ के पदाधिकारियों, प्रांत प्रचारकों के साथ बैठक भी करेंगे। इससे पहले भी वह बीते वर्ष काशी दौरे पर आ चुके हैं। वाराणसी के धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन के अलावा वह गाजीपुर भी जाएंगे। आरएसएस प्रमुख के काशी दौरे को लेकर काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वह वाराणसी के सिगरा महमूरगंज स्थित कार्यालय पर रात्रि प्रवास करेंगे।
09:15 IST, June 30th 2024
India News Live: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज जाएंगे कतर
India News Live: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 30 जून को अधिकारिक तौर पर कतर की यात्रा पर जाने वाले हैं। इस दौरान वे कतर के पीएम और विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। बता दें कि इस मुलाकात में दोनों देशों के हितों की रक्षा करने वाली कई मुद्दों पर चर्चा होगी।भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 30 जून को कतर की अधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान एस जयशंकर कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासीम अल थानी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि भारत और कतर के रिश्ते काफी अच्छे हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 14-15 फरवरी 2024 को कतर की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने कतर के अमीर एचएच शेख तामीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात की थी। विदेश मंत्री की इस यात्रा में दोनों देशों को हितों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक, व्यापार, निवेश, उर्जा, सुरक्षा, संस्कृति समेत तमाम मुद्दों पर बात होगी। विदेश मंत्रालय द्वारा इसे लेकर अधिकारिक जानकारी साझा कर दी गई है।
08:27 IST, June 30th 2024
India News Live: ऑरेंज अलर्ट पर दिल्ली-NCR
India News Live: मानसून की एंट्री ने बारिश के जबरदस्त आसार बनाए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 29 जून से 2 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में, 29 जून को मध्य प्रदेश में, 29 से 30 जून को ओडिशा, 30 जून से 2 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
08:11 IST, June 30th 2024
India News Live: PM मोदी वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित तीन पुस्तकों का करेंगे विमोचन
India News Live: भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनके जीवन और उनकी जीवन-यात्रा पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन करेंगे। यह कार्यक्रम हैदराबाद के गाचीबोवली स्थित अन्वया कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री द्वारा विमोचित की जाने वाली पुस्तकों में शामिल हैं:
पूर्व उपराष्ट्रपति की जीवनी, जिसका शीर्षक है, “वेंकैया नायडू – सेवा में जीवन”। इसे द हिंदू, हैदराबाद संस्करण के पूर्व स्थानीय संपादक श्री एस नागेश कुमार ने लिखा है।
भारत के उपराष्ट्रपति के पूर्व सचिव, डॉ. आई.वी. सुब्बा राव द्वारा संकलित एक सचित्र पुस्तक, “भारत का जश्न – भारत के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में श्री एम. वेंकैया नायडू का मिशन और संदेश।“
संजय किशोर द्वारा तेलुगु भाषा में लिखित सचित्र जीवनी, जिसका शीर्षक है, “महानेता – श्री एम. वेंकैया नायडू का जीवन और उनकी जीवन-यात्रा।“
08:10 IST, June 30th 2024
India News Live: आर्मी चीफ का पद संभालेंगे जनरल द्विवेदी
India News Live: रविवार दोपहर बाद इंडियन आर्मी को नया चीफ मिल जाएगा। मौजूदा वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए आर्मी चीफ का पद संभालेंगे। वे ऐसे वक्त में आर्मी चीफ का पद संभाल रहे हैं, जब लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC ) पर चीन से निपटने से लेकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से निपटने की चुनौतियां बढ़ी हैं। सेना के मॉर्डनाइजेशन के साथ ही अग्निवीर के तौर पर एक बड़े मसले का हल निकालना भी बाकी है। 2022 में सेना में भर्ती की प्रक्रिया बदली और अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती हो रही है। अभी तक के प्रावधान के हिसाब से चार साल पूरा होने से पहले 25 पर्सेंट अग्निवीरों को परमानेंट होने का विकल्प दिया जाएगा, उस वक्त तक जनरल द्विवेदी ही आर्मी चीफ रहेंगे। अग्निपथ में बदलाव को लेकर आर्मी के भीतर स्टडी तो चल ही रही है लेकिन इसके साथ ही यह एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी बन गया है। खासकर इस बार केंद्र सरकार का जो स्वरूप है और विपक्ष के नंबर हैं उससे यह मसला गरम है और आगे इसके और गरमाने के आसार है। ऐसे में सेना की जरूरतों और मनोबल का ध्यान रखते हुए आर्मी चीफ के तौर पर जनरल द्विवेदी को मजबूत स्टैंड लेना होगा।
08:06 IST, June 30th 2024
India News Live: पीएम मोदी के मन की बात का 111वां एपिसोड आज होगा टेलीकास्ट
India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार 30 जून को 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस एपिसोड को इसलिए खास माना जा रहा है, क्योंकि पीएम इस कार्यक्रम में तीसरी बार एनडीए को बहुमत देने के लिए जनता का आभार जताने के साथ ही सरकार की प्राथमिकताएं साझा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार 30 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। पीएम ने सभी दर्शकों से कार्यक्रम के लिए विचार और सुझाव मांगे हैं। ये मासिक रेडियो कार्यक्रम का 111वां एपिसोड बेहद खास होगा क्योंकि पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये पहला एपिसोड होगा। आचार संहिता के चलते पीएम मोदी के इस मासिक कार्यक्रम को प्रसारित नहीं किया जा रहा था। 111वां एपिसोड इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि पीएम इस कार्यक्रम में तीसरी बार एनडीए को बहुमत देने के लिए जनता का आभार जताने के साथ ही सरकार की प्राथमिकताएं साझा कर सकते हैं। मन की बात कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी का एक मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जहां प्रधानमंत्री राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण विषयों और मुद्दों पर बातचीत करते हैं। ये शो 9 साल साल पहले 3 अक्टूबर 2014 में लांच किया था। यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता है।
Updated 23:34 IST, June 30th 2024