sb.scorecardresearch

Published 17:54 IST, August 14th 2024

गठबंधन धर्म निभाते हुए राष्ट्रधर्म भूले INDI के नेता, कोलकाता पर विपक्ष की चुप्पी पर बांसुरी के सवाल

बांसुरी स्वराज ने कहा कि इंडी गठबंधन से कैसा गठबंधन है जो केवल भ्रष्टाचारियों को बचाता है और बलात्कारी का संरक्षण करता है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Bansuri Swaraj
बांसुरी स्वराज | Image: ANI

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या और यूपी के अयोध्या और कन्नौज में नाबालिग बच्चियों से रेप के मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं के नाम आने पर बीजेपी नेता और सांसद बांसुरी स्वराज ने INDI गठबंधन पर निशाना साधा है।

बांसुरी स्वराज ने कहा कि इंडी गठबंधन से कैसा गठबंधन है जो केवल भ्रष्टाचारियों को बचाता है और बलात्कारी का संरक्षण करता है, यह एक महिला विरोधी और समाज विरोधी गठबंधन है। आप देखिए बंगाल में तो महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखाली में माता और बहनों को टीएमसी के नेता टीएमसी के ऑफिस में ही बूआबरू कर रहे थे। कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ जिस तरह का दुष्कर्म हुआ है, जिस तरह की डिटेल्स आ रही है, रूह कांप जाती है उन सब खबरों को पढ़कर।

लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाले कोलकाता पर चुप क्यों- बांसुरी स्वराज

बीजेपी सांसद ने कहा कि इसी तरह यूपी के कन्नौज में सपा के ही नेता ने 15 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, सपा के दूसरे नेता ने अयोध्या में 12 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। मैं पूछना चाहती हूं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने में तो कांग्रेस पार्टी 1 मिनट नहीं लगती लेकिन इन मुद्दों पर मौन साध जाती है। जब जब बंगाल की बात होती है, यूपी की बात होती है या दिल्ली की बात क्यों ना हो यहां तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव ने उन्हीं की पार्टी की राज्यसभा की सांसद हाथ उठाया और जब वह कह रही थी कि वह मासिक धर्म से हैं उसके बाद भी वह व्यक्ति उन्हें पीटता रहा।अक्षम्य पाप किया।

INDI वाले गठबंधन का धर्म निभाते निभाते यह राष्ट्र धर्म की बलि चढ़ा दे रहे- बांसुरी स्वराज

बांसुरी ने कहा कि ऐसा लगता है कि INDI वाले गठबंधन का धर्म निभाते निभाते यह राष्ट्र धर्म की बलि चढ़ा दे रहे हैं। मैं यह भी जानना चाहती हूं एक होती है उनकी चुप्पी की चुभन जो देश की जनता के कानों में तो गूंज ही रही है लेकिन यह चुप नहीं रहे हैं कुछ नेता तो इन दोषियों और कुछ नेता पापियों के संरक्षण का काम कर रहे हैं, इन सब की जवाब देही इंडी एलायंस के नेताओं की बनती है। गठबंधन धर्म निभाते निभाते यह लोग राज धर्म और राष्ट्र धर्म की बलि चढ़ा रहे हैं और अपना-अपना निजी स्वार्थ साथ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश हिंसा को लेकर कांग्रेस MLA ने लिखा PM को पत्र,कर डाली ये मांग

Updated 17:54 IST, August 14th 2024