पब्लिश्ड 06:49 IST, January 12th 2025
'सबूतों के साथ BJP की गंदी नीयत का पर्दाफाश करूंगा...', 'झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' को लेकर शाह पर केजरीवाल का हमला
Arvind Kejriwal Claim: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी-बस्ती मामले में आज भाजपा का पर्दाफाश करने की बात कही है।
Arvind Kejriwal Claim: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं, महज एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। अब AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर दिल्ली के लोगों को गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता इसका जवाब चुनाव में देगी। साथ ही उन्होंने झुग्गी-बस्ती मामले में भाजपा का पर्दाफाश करने की बात भी कही है।
अमित शाह के भाषण के बाद अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि वह आज एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस पीसी में वह बीजेपी की गंदी नीयत को सबूतों के साथ उजागर करेंगे।
बीजेपी की गंदी नीयत का पर्दाफाश करूंगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'आज अमित शाह जी ने मुझे और दिल्ली वालों को बहुत गालियां दी। इसका जवाब दिल्ली के लोग चुनाव में देंगे। अमित जी ने झुग्गी वालों को बहुत झूठ बोला। कल सुबह मैं एक प्रेस कॉफ्रेंस ऐसी झुग्गी बस्ती से करूंगा, जिसे तोड़ने का प्लान इन्होंने चुनाव के बाद किया हुआ है। पूरे सबूतों के साथ बीजेपी की गंदी नीयत का पर्दाफाश करूंगा।'
'आप-दा सरकार को उखाड़ फेंक…'
पूर्व सीएम केजरीवाल का ट्वीट शनिवार को अमित शाह ने नेहरू स्टेडियम में ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ को संबोधित करने के बाद आया, जिसमें उन्होंने वादा किया कि भाजपा के चुनाव जीतने पर प्रत्येक झुग्गी वासी को एक आवास मुहैया किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में आप-दा सरकार को उखाड़ फेंक कर झुग्गी वासी राजधानी दिल्ली के मुक्तिदाता बनेंगे। साथ ही यकीन दिलाया कि भाजपा की सरकार बनने पर गरीबों के लिए किसी भी कल्याणकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा।
10 सालों के शासन में AAP आप-दा साबित हुई- शाह
शाह ने अपने संबोधन में कहा, 'जब हमने राम मंदिर की बात की तो केजरीवाल ने कहा कि शौचालय बनाने की जरूरत है, जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया तो उन्होंने कहा कि लोगों को घर चाहिए। मोदी जी ने गरीबों को शौचालय के साथ-साथ घर भी दिया, केजरीवाल ने नहीं।' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में 10 सालों के शासन में AAP आप-दा साबित हुई है। उन्होंने केजरीवाल पर झुग्गी वासियों को धोखा देने और उन्हें झुग्गियों में दयनीय स्थितियों में रहने के लिए मजबूर होने का भी आरोप लगाया।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब?
बता दें कि दिल्ली की 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।
अपडेटेड 06:50 IST, January 12th 2025