sb.scorecardresearch

Published 17:43 IST, December 5th 2024

Net Worth: अजीत पवार सबसे अमीर... देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे कितनी संपत्ति के मालिक? जानिए सबकुछ

महाराष्ट्र की राजनीतिक में बड़ी हैसियत रखने वाले देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे के पास दौलत और शोहरत भी अच्छी खासी है। जानिए कितनी है नेटवर्थ

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Devendra Fadnavis, Ajit pawar and Eknath Shinde Net Worth
देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे कितनी संपत्ति के मालिक? | Image: Republic

Devendra Fadnavis Net Worth: देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। यह तीसरी बार है कि देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। फडणवीस ने दो उपमुख्यमंत्रियों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ शपथ ली है।

चुनावी नतीजे और शानदारी जीत हासिल करने के बाद गठबंधन को मुख्यमंत्री चुनने में 13 दिन का वक्त लग गया। महायुति में सीएम पद को लेकर लंबी बहस और गुणा-भाग के बाद देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति बनी है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्रियों अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी शपथ ली। महाराष्ट्र की राजनीतिक में बड़ी हैसियत रखने वाले इन तीनों नेताओं के पास दौलत और शोहरत भी अच्छी खासी है।

देवेंद्र फडणवीस की संपत्ति

देवेन्द्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनावी नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में उन्होंने 13 करोड़ 27 लाख 47 हजार 728 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति घोषित की है। उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार 2023-24 में उनकी कुल आय 79 लाख 30 हजार 402 रुपये है जबकि 2022-23 में यह 92 लाख 48 हजार 94 रुपये थी। फडणवीस ने अपने नाम पर 56,07,867 रुपये की जबकि अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 6,96,92,748 रुपये की और अपनी बेटी के नाम पर 10,22,113 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। फडणवीस की पत्नी के पास 65 लाख 70 हजार रुपये के आभूषण है।

एकनाथ शिंदे कितने दौलतमंद?

महाराष्ट्र की सत्ता संभालने के बाद अब एकनाथ शिंदे अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 37 करोड़ 68 लाख 58 हजार 150 रुपये है। उनके पास 1 करोड़ 44 लाख 57 हजार 155 रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा उनकी पत्नी के पास 7 करोड़ 77 लाख 20 हजार 995 रुपये की चल संपत्ति है। शिंदे ने गोल्ड और जमीन में भी निवेश किया हुआ है।

अजित पवार की संपत्ति

अजित पवार छठी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने हैं। उनकी संपत्ति की बात करें तो अजित पवार के पास 8.22 करोड़ रुपये की चल और 37.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी कुल संपत्ति 45.37 करोड़ रुपये है। उनकी राज्यसभा सांसद पत्नी सुनेत्रा पवार के पास 14.57 करोड़ रुपये की चल और 58.39 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। अजित पवार के पास एक ट्रैक्टर, चांदी के गहने, एफडी, शेयर, बॉण्ड, टोयोटा कैमरी और होंडा सीआरवी कार है। राजनीति के मंझे खिलाड़ी होने के साथ-साथ अजित पवार की कई कंपनियों में भी हिस्सेदारी है।

शपथ ग्रहण से पहले सिद्धिविनायक की पूजा

महाराष्ट्र सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में हुआ है। राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन ने फडणवीस और दो उपमुख्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने और 23 नवंबर को उसके परिणाम सामने आने के बाद करीब दो हफ्ते तक सघन बातचीत चली थी। फिर आज फडणवीस के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 132 सीट जीतने के साथ ही बीजेपी के सबसे मजबूत होकर सामने आने के बाद फडणवीस इस पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे। वह नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। अपने घटक दलों- शिवसेना और राकांपा के साथ मिलकर बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के पास विधानसभा में 230 सीट हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले फडणवीस आज सुबह प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर गये और वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Expansion: सबसे ज्यादा मंत्री JMM से तो RJD से महज एक, कांग्रेस को क्या मिला?

Updated 17:43 IST, December 5th 2024