अपडेटेड 17 April 2025 at 14:44 IST
'खानदानी चोर को चिमटे से छूना भी पसंद नहीं करेंगे', भ्रष्टाचार के मुद्दे पर रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार पर BJP बिफरी
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई अगर नकली गांधी परिवार ने अपनी तिजोरी में डाली है, उसकी एक-एक पाई वसूली जाएगी।
- भारत
- 3 min read

भ्रष्टाचार के आरोपों में गांधी परिवार और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा फंसे हैं। जांच एजेंसियों की हालिया कार्रवाई के बाद पूरी कांग्रेस बिलबिला रही है। रॉबर्ट वाड्रा से जमीन के जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ हो रही है तो नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है। भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को लेकर फिलहाल देश में जोरदार बवाल है। कांग्रेस जांच एजेंसियों को घेरते हुए सड़कों पर उतरी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस और गांधी परिवार को लताड़ रही है। गुरुवार को बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने यहां तक कह दिया कि वो खानदानी चोर को चिमटे से छूना भी पसंद नहीं करेंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार सरकार की ताकत क्या होती है, ये भारत में अब जनता को पता चल रहा है। गौरव भाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त कर देंगे, भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे, किसानों से हड़पी गई जमीन को वापस लेकर किसानों को देंगे। ये पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार का संकल्प है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई अगर नकली गांधी परिवार ने अपनी तिजोरी में डाली है, उसकी एक-एक पाई वसूली जाएगी।
रॉबर्ट वाड्रा पर गौरव भाटिया पर बड़ा हमला
गौरव भाटिया ने कहा कि आज लगातार तीसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा से जो कठिन सवाल पूछे जा रहे हैं, उसका जवाब उन्हें देना पड़ रहा है। रॉबर्ट वाड्रा से जब गुणवत्ता पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने वक्तव्य तो दिया लेकिन साथ ही कह दिया कि अभी जांच चल रही, इसलिए इस सवाल का उत्तर मैं नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि आपको जानकर हैरत होगी कि एक ऐसा भ्रष्टाचारी नकली गांधी परिवार इस देश में है, जो हर कानून को तोड़ता है। क्योंकि उनको जनता की चिंता नहीं, बल्कि अपने दामाद की चिंता है।
राहुल और सोनिया गांधी पर बरसे भाटिया
भाटिया ने कहा कि ये नकली गांधी परिवार खानदानी भ्रष्ट और खानदानी चोर है। क्योंकि जीजा जमीन घोटाले में भूमाफिया बनकर किसानों की जमीन हड़पते हैं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम नेशनल हेराल्ड घोटाले में आ रहा है, सोनिया गांधी का नाम VVIP चॉपर घोटाले और नेशनल हेराल्ड घोटाले में आ रहा है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जनता के गाढ़ी कमाई का पैसा अगर कांग्रेस ने वसूला है तो उसका पाई पाई चुकाना पड़ेगा।
Advertisement
यह भी पढे़ं: रिपब्लिक भारत के तीखे सवालों से डरे रॉबर्ट वाड्रा
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 14:44 IST