अपडेटेड 6 August 2023 at 17:53 IST
कर्नाटक की गृह ज्योति योजना से उडुपी में 3.15 लाख लोगों को होगाफायदा
Karnataka की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने कहा कि राज्य सरकार की गृह ज्योति मुफ्त बिजली योजना से अकेले उडुपी जिले में 3.15 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।
- भारत
- 2 min read

Gruha Jyoti Scheme: कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार की 'गृह ज्योति' मुफ्त बिजली योजना से अकेले उडुपी जिले में 3.15 लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी
- अन्न भाग्य' खाद्यान्न योजना राज्य के लोगों को हो रहा लाभ
- कर्नाटक की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलक ने क्या बताया?
हेब्बलकर ने शनिवार को उडुपी जिले के कुंजीबेट्टू में योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 1.42 करोड़ उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित होंगे। 'गृह ज्योति' योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई 'अन्न भाग्य' खाद्यान्न योजना पहले से ही राज्य में 1.28 करोड़ परिवारों को मुफ्त में 10 किलो चावल प्रदान कर रही है। हेब्बलकर उडुपी की जिला प्रभारी भी हैं।
Advertisement
हेब्बलकर ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा घोषित पांच योजनाओं में से तीन को पहले ही लागू कर दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को प्रतीकात्मक रूप से 10 लोगों को 'शून्य बिल' सौंपकर 'गृह ज्योति' योजना की औपचारिक रूप से शुरुआत की।
यह भी पढ़ें : Gyanvapi Survey Live Update: सर्वे टीम ने लिया लंच ब्रेक, तहखाने में फोटो और वीडियोग्राफी कर रही ASI टीम
Advertisement
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक यशपाल सुवर्णा ने की। इस मौके पर कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के. जयप्रकाश हेगड़े और जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच. प्रसन्ना भी उपस्थित थे।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 6 August 2023 at 17:51 IST