sb.scorecardresearch

Published 15:57 IST, November 11th 2024

'मुगल आक्रांता थे, ओवैसी बताएं मुगल खानदान के हैं, वो अशांति चाहते हैं'; गिरिराज सिंह का तीखा प्रहार

असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि 'ओवैसी जैसे लोग देश में अशांति फैलाना चाहते हैं। मुगल भी आक्रांता थे और अंग्रेज भी आक्रांता थे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Giriraj Singh on Owaisi
गिरिराज सिंह का असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा प्रहार | Image: ANI

Giriraj Singh on Owaisi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बार फिर करार हमला बोला है। ओवैसी ने वोट जिहाद-धर्मयुद्ध संबंधी टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा था कि तुम्हारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय उन्हें प्रेम पत्र लिखे थे। अब उनके बयान पर गिरिराज सिंह ने तीखा प्रहार किया है।

असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'ओवैसी जैसे लोग देश में अशांति पैदा करना चाहते हैं। मुगल भी आक्रांता थे और अंग्रेज भी आक्रांता थे। हमारे पूर्वज दोनों से लड़े, मुगलों से भी और अंग्रेजों से भी। ओवैसी बताएं, क्या वो मुगल खानदान के हैं? ओवैसी के पूर्वज कौन हैं, पहले ओवैसी बता दें, मुगल का वंशज मुझे नहीं चाहिए। आपको ये परिभाषा भी याद रहनी चाहिए। जब तक इस देश में सावरकर के बलिदान की सोच रहेगी, तब तक जिन्ना की सोच मरी रहेगी।'

'हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया'

देवेंद्र फडणवीस ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए शनिवार को कहा था कि वोट जिहाद का जवाब मतों के धर्मयुद्ध से दिया जाना चाहिए। ओवैसी ने चुनाव में AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील (औरंगाबाद पूर्व) और नासिर सिद्दीकी (औरंगाबाद मध्य) के समर्थन में छत्रपति संभाजीनगर के जिंसी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था और फडणवीस अब हमें जिहाद के बारे में सिखा रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस मिलकर भी मुझे बहस में नहीं हरा सकते।

ओवैसी ने कहा कि धर्मयुद्ध-जिहाद संबंधी टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। हैदराबाद के सांसद ने कहा 'लोकतंत्र में वोट जिहाद और धर्मयुद्ध कहां से आ गया? आपने विधायक खरीदे, क्या हम आपको चोर कहें? फडणवीस जहां वोट जिहाद की बात करते हैं, वहीं उनके नायक अंग्रेजों को प्रेम पत्र लिख रहे थे, जबकि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी शासकों से कोई समझौता नहीं किया। हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था, आपके नहीं। जिन फडणवीस के पूर्वजों ने अंग्रेजों को प्रेम पत्र लिखे, वह हमें जिहाद सिखाएंगे?'

'गृह युद्ध कराना चाहते हैं राहुल गांधी'

गिरिराज सिंह ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। गिरिराज सिंह ने कहा कि इस देश को कांग्रेस पार्टी से खतरा है। जो भारत में गृह युद्ध कराना चाहते हैं उनका नाम राहुल गांधी है। ये भारत में गृह युद्ध कराकर तबाह और बर्बाद करने की सोच रखते हैं, लेकिन खरगे साहब की मंशा पूरी नहीं होगी। बदले हुए भारत का नौजवान जाग चुका है, आपकी नीतियों को समझ चुका है।

गिरिराज सिंह ने चीफ जस्टिन ऑफ इंडिया के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी के नहीं आने पर कहा, 'राहुल गांधी को संविधान और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है। जब भरोसा ही नहीं है, ये ही कारण है कि वो नहीं आए। जब उनके मन लायक होता तो कोर्ट को धन्यवाद देते हैं, जब मन लायक नहीं होता है तो कोर्ट को गालियां देते हैं।

ये भी पढ़ें: UP: प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के गेट पर आंदोलनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज, भारी पुलिस बल तैनात 

Updated 15:57 IST, November 11th 2024