sb.scorecardresearch

Published 16:15 IST, October 30th 2024

'जुड़ेंगे तो जीतेंगे',पर गिरिराज का पलटवार, कहा- अखिलेश हिंदुओं पर गोली चलाने और कत्लेआम का मौका...

Girijraj Singh On Akhilesh Yadav: बीजेपी 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नारा दिया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Giriraj Singh counter attack on Akhilesh Yadav
Giriraj Singh counter attack on Akhilesh Yadav | Image: x/ pti

Girijraj Singh On Akhilesh Yadav: सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे ने हरियाणा चुनाव में इंडी गठबंधन के हाथों से जीत छीनकर भारतीय जनता पार्टी की झोली में डाल दी। अब यही 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा देश भर में गूंज रहा है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में सनातन स्वाभिमान यात्रा के दौरान 'बटेंगे तो कटेंगे' का मतलब भी समझाया था।

एक तरफ बीजपी 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे को जोर-शोर से आगे बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष इसकी काट खोजने में लगा है। बीजेपी 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नारा दिया है। अखिलेश यादव के  'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा पलटवार किया है।

अखिलेश यादव पर गिरिराज सिंह का पलटवार

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरह अखिलेश यादव भी हिंदुओं पर गोली चलाने और उनके कत्लेआम का मौका तलाश रहे होंगे। वह क्या जोड़ेंगे?

सपा बीजेपी में पोस्टर वार

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अखिलेश यादव की पार्टी के इस पोस्टर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'कटोगे तो बंटोगे' वाले नारेबाजी पर रिएक्शन के तौर पर देखा जा रहा है।समाजवादी पार्टी कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग पर जो पोस्टर लगा है उसे महाराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे ने लगाया है। इस पोस्टर में लिखा है- न  बंटेंगे न कटेंगे, PDA के संग रहेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था।

यूपी में नहीं थम रहा पोस्टर वॉर!

सपा नेता अमित चौबे महाराजगंज जिले की फरेंडा सीट से समाजवादी पार्टी की दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस पोस्टर के जरिए उन्होंने ये संदेश देने की कोशिश की है कि लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी पीडीए वोटबैंक एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करेगा।

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर भी लगा था पोस्टर

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव के जन्मदिन यानि 23 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा था जो काफी सुर्खियों में रहा। उसमें लिखा था। संत कबीर नगर के नेता जयराम पांडे ने पोस्टर में लिखवाया था- 'सत्ताईस में सत्ताधीश'। पोस्टर में अखिलेश यादव की बड़ी तस्वीर लगी थी।

इसे भी पढ़ें: तौकीर रजा ने डाला आग में घी, बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी लेकिन...

Updated 16:15 IST, October 30th 2024