sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 14:29 IST, August 16th 2024

'ममता सत्ता के चक्कर में 'मां माटी मानुष' भूल गई हैं, अब उन्होंने भगवान राम को...', गिरिराज का हमला

सीएम ममता बनर्जी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा,ममता बनर्जी सत्ता के चक्कर में 'मां माटी मानुष' को भूल गई हैं और अब वो भगवान राम को गाली दे रही हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Mamta Banejee & Giriraj Singh
Mamta Banejee & Giriraj Singh | Image: PTI
Advertisement

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बात हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है। घटना को लेकर देश-भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो बयान दिया उसके बाद उनपर चौतरफा हमला हो रहा है। BJP ममता पर वोट की राजनीति करने का आरोप लगा रही है।

सीएम ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा,ममता बनर्जी सत्ता के चक्कर में 'मां माटी मानुष' को भूल गई हैं और अब उन्होंने भगवान राम को गाली देना शुरू कर दिया है। कोलकाता की हालिया घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा क्रूर है। कल हमें बंगाल में भी एक बिना सिर की लाश मिली। भगवान राम शांति और सद्भाव के प्रतीक हैं। वे बंगाल में अन्याय खत्म करेंगे।

वाम और राम एकत्रित होकर उपद्रव कर रहे हैं-ममता बनर्जी

बता दें कि ममता बनर्जी ने आरजी कर अस्पताल में तोड़ फोड़ की घटना पर कहा था कि जहां तक ​​मुझे जानकारी मिली है, मैं घटना के लिए छात्रों को दोष नहीं दूंगी। वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि फांसी होनी चाहिए।  हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जो भी लीक हो रहा है, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ।

बीजेपी का ममता बनर्जी पर हमला

ममता के बयान पर लॉकेट चटर्जी ने भी सवाल उठाए हैं। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी ने आज जो कहा है कि ये छात्रों का दोष नहीं है, ये वाम और राम का काम है, मैं पूछना चाहती हूं पुलिस क्या कर रही थी, ट्रक भर-भरकर जो अगर सेंट्रस कोलकाता में वाम या बीजेपी के लोग लेकर आ रहे थे, उस समय पुलिस क्या कर रही थी। अगर ऐसा हुआ तो जांच होनी चाहिए, पुलिस को बोलना चाहिए, सबूत दिखाने चाहिए कि ये बीजेपी के कार्यकर्ता हैं या किसी दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बजेगा चुनाव बिगुल? आज इलेक्शन कमीशन कर सकता है ऐलान

14:05 IST, August 16th 2024