Published 18:47 IST, July 22nd 2024
Bihar Special Status: गिरिराज ने लालू पर साधा निशाना, कहा- बिहार में विकास के लिए पिटारा खोला जाएगा
गिरिराज सिंह ने कहा, 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के अनुरोध को सरकार ने खारिज नहीं किया है। लालू प्रसाद यादव आप बिहार के लोगों के साथ मजाक कर रहे हैं।'
Giriraj Singh Slams Lalu Prasad Yadav on Special Status for Bihar: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला इस बात को लेकर आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा सके तो इस्तीफा दें नीतीश कुमार हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। लालू ने कहा कि हम बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लेकर ही रहेंगे। वहीं लालू के इस बयान पर अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू पर निशाना साधते हुए पलटवार किया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के अनुरोध को सरकार ने खारिज नहीं किया है। लालू प्रसाद यादव आप बिहार के लोगों के साथ मजाक कर रहे हैं। जब आप कांग्रेस की गोदी में बैठकर किंगमेकर बने थे तब भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा सकते थे। उस समय भी विशेष राज्य का दर्जा देने का कानून था, तब तो आपने कोई दर्जा दिलवाया नहीं और बिहार के लोगों का मजाक उड़वाया और अब जब आप किसी लायक नहीं बचे हैं तो अंग्रेजी पढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा है बिहार के विकास के बगैर पूर्वांचल का विकास नहीं। बिहार में विकास के लिए खजाने का पिटारा खोल दिया जाएगा'
लालू ने नीतीश कुमार का मांगा था इस्तीफा
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे लेकिन नहीं दिलवा पाए अब उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। पटना से दिल्ली के लिए निकलने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में लालू यादव ने कहा कि बीजेपी को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना ही पड़ेगा।
क्या हैं विशेष राज्य का दर्जा पाने के नियम?
देश के किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा पाने के लिए क्या नियम हैं इस बात को भी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने लिखित जवाब में बातया है। उन्होंने कहा कि बिहार के पास इनमें से कोई भी परिस्थिति नहीं है जिसके लिए उसे विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। उन्होंने इसके लिए दिए गए लिखिति जवाब में बताया इसकी पांच विशेष परिस्थितियां है जब किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता है और बिहार इन पांच परिस्थितियों में से एक भी परिस्थिति का पालन नहीं करता है।
- पहाड़ी और कठिन इलाका
- कम जनसंख्या घनत्व या आदिवासी आबादी की बड़ी संख्या
- पड़ोसी देशों के साथ सीमा पर अहम रणनीति स्थिति
- आर्थिक पिछड़ापन और मूलभूत सुविधाओं की कमी
- राज्य में वित्त की अव्यवहार्य प्रकृति
बिहार को नहीं तो क्या गुजरात को मिलेगा... भड़के पप्पू यादव
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने की वजह से पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी बीजेपी-एनडीए सरकार पर हमला बोला है। पप्पू यादव एनडीए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है तो, देश के जनादेश का अपमान करने वाली सरकार को भी हम नहीं चलने देंगे।' पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तो क्या गुजरात को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा। हम बिहार तो क्या सीमांचल के लिए भी स्पेशल पैकेज लेंगे।
Updated 18:47 IST, July 22nd 2024