sb.scorecardresearch

Published 16:22 IST, October 28th 2024

IIT कानपुर के कार्ड पर 'जश्न-ए-रोशनी' लिखने पर भड़के गिरिराज, कहा- सनातन के पर्व का इस्लामीकरण...

गिरिराज सिंह ने IIT कानपुर के इंटरनेशन रिलेशन विंग के दीपावली के इनविटेशन कार्ड की तस्वीर शेयर करते हुए दीपावली को 'जश्न-ए-रोशनी' लिखे जाने पर आपत्ति जताई है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Giriraj Singh
गिरिराज सिंह | Image: PTI

Diwali 2024: देश भर में दीपावली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जगह-जगह उत्सव की तैयारियां हो रही हैं तो कहीं-कहीं इन्हीं उत्सवों को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने दीपावली / दीपोत्सव को 'जश्न-ए-रोशनी' कहने पर सवाल उठाए हुए सनातन के पर्व का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने IIT कानपुर के इंटरनेशन रिलेशन विंग के दीपावली के इनविटेशन कार्ड की तस्वीर शेयर करते हुए दीपावली को 'जश्न-ए-रोशनी' लिखे जाने पर आपत्ति जताई है।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "सनातन के पर्व का इस्लामीकरण न करें। यह दीपोत्सव है,दीपोत्सव ही रहेगा।"

इससे पहले हाल ही में गिरिराज सिंह के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो 'बटेंगे तो कटेंगे' का मतलब समाझा रहे थे। वायरल वीडियो में गिरिराज कह रहे हैं, " "अगर यह घुसपैठिए, यह मुसलमान अगर हमें एक थप्पड़ मारे सब जमा होकर के उसे 100 थप्पड़ मारेंगे। अगर ऐसा करेंगे तो भाइयों बहनों दोनों से कह रहा हूं कि महादेव की सौगंध और हाथ उठाकर का कहो हर हर महादेव। इसलिए मैं कह रहा हूं सब मिलकर के इकट्ठा हो और एक साथ रहोगे तो सुरक्षित रहोगे वर्ना बटेंगे तो कटेंगे। इसलिए सब लोग अपने घर में महादेव का दिया हुआ, देवी का दिया हुआ, दुर्गा मैया के हाथ में तलवार रहता है ना, शंकर जी के हाथ में त्रिशूल रहता है ना, भाला भी रहता है ना, अपने अपने घर में उसकी पूजा करो, और कोई आए दुश्मन तो उससे अपनी रक्षा भी करो।"  

इसे भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने बताया 'बटेंगे तो कटेंगे' का मतलब, बोले- 'मुसलमान एक थप्पड़ मारे तो...', VIDEO VIRAL

Updated 16:22 IST, October 28th 2024