पब्लिश्ड 07:01 IST, October 9th 2024
Haryana की सियासी पिच पर Sehwag फ्लॉप, जिसके लिए किया प्रचार; हारा वो कांग्रेस उम्मीदवार
क्रिकेट के मैदान पर विरोधियों के छ्क्के छुड़ाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हरियाणा की सियासी पिच पर फ्लॉप हो गए हैं।
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) के नतीजों ने एक बार फिर बता दिया है कि आखिर जनता जनार्दन क्या चाहती है। कांग्रेस ( Congress ) के हरियाणा (Haryana) की सत्ता में वापसी के सपने जनता ने चूर-चूर कर दिए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने इस बार पिछले चुनाव से भी अच्छा प्रदर्शन किया है और जीत की हैट्रिक लगाई है, लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हरियाणा की सियासी पिच पर फ्लॉप हो गए हैं। सहवाग (Sehwag) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) में जिस कांग्रेस उम्मीदवार ( Congress Candidate) के लिए प्रचार किया था। वो बुरी तरह हार गया। यानि जनता ने सहवाग (Sehwag) पर भी भरोसा नहीं जताया, जो अपने समय में भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे।
इस कांग्रेस उम्मीदवार की हार
यूं तो हरियाणा की कई बड़ी सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है, लेकिन एक सीट ऐसी है, जहां वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कांग्रेस उम्मीदवार ( Congress Candidate) के लिए प्रचार किया था, लेकिन वो हार गया। दरअसल हम बात कर रहे हैं तोशाम विधानसभा सीट (Tosham Vidhan Sabha ) की, जहां से कांग्रेस ने अनिरुद्ध चौधरी को टिकट दिया था, जिनके लिए सहवाग सियासी पिच पर उतरे थे।
अनिरुद्ध चौधरी को सहवाग का बेहद करीबी माना जाता है। अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhary) BCCI के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं और सहवाग (Sehwag) उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं। बता दें कि सहवाग (Sehwag) ने तोशाम (Tosham) में अनिरुद्ध चौधरी के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
इसमें सहवाग (Sehwag) हरियाणवी भाषा में अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhary) के लिए वोट मांगते नजर आए थे। सहवाग (Sehwag) ने जनसभा के दौरान कहा था-
आपकी कसम लठ गाड़ रखा है। इतनी आवाज तो स्टेडियम में भी नहीं आती, जितनी यहां आ रही है। बस उम्मीद यही करूंगा कि ये आवाज अनिरुद्ध चौधरी तक भी पहुंचेगी और अनिरुद्ध चौधरी को आप विधानसभा लेकर जाओगे। चंडीगढ़ बैठाओगे। आवाज आई नहीं। मैं तो बस ये प्रार्थना करने आया हूं अपने बुजुर्ग ताऊ-ताई से, भाई-बहनों से, सबसे कि जब 5 तारीख को वोट डालने जाओ तो एक नंबर पर अनिरुद्ध चौधरा की नाए आएगा। बटन दबा कर आना। मान लो मेरी बात। अगर आप मान गए तो बाकी सब मन गाए।
तोशाम सीट पर खिला कमल
कांग्रेस (Congress) का गढ़ माने जाने वाले तोशाम (Tosham) में इस बार कमल खिला है। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा था, लेकिन बीजेपी ( BJP ) ने कांग्रेस ( Congress ) के गढ़ में सेंध लगाकर ये सीट अपने नाम कर ली है। बीजेपी (BJP) उम्मीदवार श्रुति चौधरी (Shruti Choudhry) को कुल 76414 वोट मिले हैं और उन्होंने कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhary) को 14257 वोटों से हराया है। अनिरुद्ध (Anirudh) ने 62157 वोट हासिल किए।
कांग्रेस का गढ़ रहा तोशाम
दरअसल हरियाणा (Haryana) की इस विधानसभा सीट पर पिछले 24 सालों से कांग्रेस ( Congress ) का दबदबा रहा है। 2000 से लेकर 2019 तक तोशाम में कांग्रेस (Congres) का उम्मीदवार जीता है, लेकिन इस बार मुकाबला दिलचस्प इसलिए था, क्योंकि पिछले 24 सालों से तोशाम (Tosham) की विधायक रहीं हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) की दिग्गज नेता किरण चौधरी (Kiran Choudhry) चुनाव से पहले बीजेपी ( BJP ) में शामिल हो गईं थीं और बीजेपी (BJP) ने इस बार तोशाम (Tosham) से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी (Shruti Choudhry) को टिकट दिया, जबकि कांग्रेस ने श्रुति (Shruti) के ही चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhary) को मैदान में उतारा।
सहवाग (Sehwag) ने भी अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhary) के लिए चुनाव प्रचार किया, मगर तोशाम (Tosham) की जनता ने सहवाग (Sehwag) पर भरोसा नहीं जताया। सहवाग (Sehwag) ने लोगों के बीच जाकर उनसे अनिरुद्ध (Anirudh) के लिए वोट मांगे थे।
ये भी पढ़ें- Vinesh ने जीता राजनीतिक दंगल तो Bajrang Punia ने दी बधाई, बातों-बातों में बृजभूषण को लपेट दिया
अपडेटेड 07:01 IST, October 9th 2024