sb.scorecardresearch

Published 16:07 IST, December 21st 2024

AAP के लिए जन कल्याण केवल चुनावी जुमला, जनता को भ्रमित कर रहे आप- बांसुरी स्वराज का केजरीवाल पर वार

बांसुरी स्वराज ने कहा कि भाजपा बहुत ही लोकतांत्रिक पार्टी है। हम चाहते हैं कि हमारा जो संकल्प पत्र है वह दिल्ली की जनता के आकांक्षाओं को परिलक्षित करें।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Bansuri Swaraj
बांसुरी स्वराज | Image: ANI

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि भाजपा बहुत ही लोकतांत्रिक पार्टी है। हम चाहते हैं कि हमारा जो संकल्प पत्र है वह दिल्ली की जनता के आकांक्षाओं को परिलक्षित करें और इसलिए हम यहां पर आए हैं । अभी तक जो बातचीत हुई है उसमें व्यापारीगण भी आम आदमी पार्टी के टूटे हुए वादों0 को सह-सहकर थक गए हैं।

उन्होंने कहा कि यहां पर सड़कों की क्या जर्जर हालत हो गई है, सड़क, पानी, बिजली, सीवेज और ड्रेनेज यह ऐसी चीज हैं जो पूरी तरह केवल आम आदमी पार्टी के अधिकार क्षेत्र में आती हैं लेकिन इन सब को लेकर अगर आप दिल्ली में देखेंगे तो व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दिल्ली को अब आम आदमी पार्टी के बहाने नहीं बदलाव चाहिए, भाजपा की सरकार चाहिए।

केजरीवाल के लिए जनकल्याण केवल चुनावी जुमला- बांसुरी स्वराज

बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं अरविंद केजरीवाल से कि एक दशक तक अपने यहां पर सत्ता भोगी है लेकिन दायित्व नहीं पूरा किया। यही योजनाएं जो आप आगामी चुनाव को देखते हुए कर रहे हैं, यह यही परिलक्षित कर रहा है और ऐसा लग रहा है कि आपके लिए जनकल्याण केवल चुनावी जुमला है। एक-एक योजना को उठाकर देख लीजिए सबसे पहले तो उन्होंने जो यह महिलाओं के लिए योजना घोषित की है याद होगा पंजाब में भी इन्होंने 3 साल पहले 2021-22 में यही योजना घोषित की थी आज तक पंजाब की बहनों के खाते में ₹1 नहीं आया। दिल्ली की बहनों को भ्रमित करना इन्हें बंद करना चाहिए।

चुनाव आते ही केजरीवाल को बुजुर्ग याद आ गए- बांसुरी स्वराज

बीजेपी सांसद ने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार है तो दूसरी तरफ भाजपा की डबल इंजन सरकार का जलवा आप देख लीजिए। मध्य प्रदेश में, हरियाणा में और बाकी भी जितने भी भाजपा शासित राज्य हैं वहां पर महिलाओं के खाते में पैसा जा रहा है। अगर हम बात करते हैं संजीवनी योजना की तो मैं आपको बता दूं कुछ नहीं अपना मुंह छुपा रहे हैं अरविंद केजरीवाल। दिल्ली के 7 सांसद चले गए हैं दिल्ली हाई कोर्ट और वहां पर पूछा जा रहा है कि इन्होंने आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू क्यों नहीं की, जिसके तहत 70 साल से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मुक्त 5 लख रुपए का इलाज मिलता है। अब इनको बुजुर्गों की याद आ रही है।

राजनीतिक सुख के लिए जनता को भ्रमित कर रही AAP- बांसुरी स्वराज

उन्होंने कहा कि मैं यह पूछना चाहूंगी क्या एक दशक से दिल्ली के बुजुर्ग नहीं थे? केजरीवाल को केवल चुनाव के आसपास बुजुर्ग याद आ रहे हैं। मैं एक बात और पूछना चाह रही हूं कि आज जो इन्होंने स्कॉलरशिप की बात की, अरे आपके पास तो पैसा ही नहीं है दिल्ली का सरकारी कोष में 7000 करोड रुपए के बजट डिफिसिट में है, यही रिपोर्ट है। खुद मुख्यमंत्री आतिशी ने नवंबर 2024 में केंद्र सरकार से 10,000 करोड़ रुपए का मांगा है, तो यह झूठे वादे क्यों कर रहे हैं? अपने राजनीतिक सुख के लिए आप जनता को भ्रमित कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'संगम' में Anupam Kher ने बताया कि मरने से पहले पिता ने कान में क्या कहा था?

Updated 16:09 IST, December 21st 2024