Published 15:58 IST, June 24th 2024
आतिशी के अनशन को दिल्ली BJP चीफ ने बताया नौटंकी, बोले- 'पानी की कमी इनकी नाकामी और भ्रष्टाचार है'
Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट को लेकर आप सरकार में मंत्री आतिशी के अनशन को प्रदेश बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने नौटंकी बताया।
Advertisement
दिल्ली में पानी की कमी का संकट अभी भी छाया हुआ है। भीषण गर्मी में पानी के संकट से जनता परेशान है। वहीं दूसरी ओर इसपर जमकर सियासत भी की जा रही है। पानी की संकट को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र शासित बीजेपी सरकार को दोष दे रही है। वहीं आप नेत्री आतिशी अनशन पर बैठी हुई हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली ईकाई के चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वो राजनीतिक नौटंकी कर रही हैं।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आतिशी राजनीतिक नौटंकी कर रही हैं। एयर कंडीशन में कौन सा अनशन होता है जीवन में पहली बार देखा है। दिल्ली की जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है। जनता समझ चुकी है कि दिल्ली में पानी की किल्लत आम आदमी पार्टी के नेताओं की नाकामी है, पानी की चोरी और भ्रष्टाचार है।"
दिल्ली बीजेपी चीफ ने आप पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के नेता अनशन को खत्म करने के लिए रास्ता ढूंढ रहे हैं । उपराज्यपाल से भी मिलेंगे, पत्र लिखने का भी काम करेंगे। टैंकर माफिया को खत्म करने का काम नहीं करेंगे। जहां पानी का लीकेज हो रहा है उसको ठीक करने के लिए एक मंत्री नहीं जा रहा है। हरियाणा सरप्लस पानी दे रहा है।
दिल्ली BJP चीफ ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है लोअर कोर्ट के खिलाफ जांच एजेंसी हाई कोर्ट जाती तो यह कहते पाखंड है यह लोग सुप्रीम कोर्ट पहले पहुंच गए तो यह पाखंड नहीं है।"
इसे भी पढ़ें: Agniveer Recruitment 2024: UP में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, 2 जुलाई तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया
Updated 17:04 IST, June 24th 2024