sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:39 IST, January 11th 2025

'दिल्ली को कठपुलती नहीं चाहिए...', अल्का लांबा का केजरीवाल पर निशाना, बोलीं- किस मुंह से मांग रहे वोट

Delhi Election: अलका लांबा ने कहा कि हमारे पास शीला दीक्षित के काम का मॉडल है। समझ नहीं आता अरविंद केजरीवाल किस मुंह से 10 साल बाद फिर से वोट मांग रहे हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Alka Lamba
Alka Lamba | Image: Facebook

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट के मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) के खिलाफ ताल ठोकने वाली कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ( Congress ) प्रत्याशी ने कहा कि क्या दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है जो सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप करती रहे?

अलका लांबा ने कहा कि हमारे पास शीला दीक्षित (Shiela Dixit) के काम का मॉडल है। समझ नहीं आता अरविंद केजरीवाल किस मुंह से 10 साल बाद फिर से वोट मांग रहे हैं। दिल्ली को कठपुलती नहीं चाहिए, कालकाजी बड़ा बदलाव करने जा रही है। आतिशी को शराब नीति के खिलाफ बोलना चाहिए था, लेकिन आतिशी शराब नीति के आगे झुकी रहीं, युवाओं को नशे में धकेला और कालकाजी में विकास का कोई काम नहीं किया।

RSS- PMO के चक्कर लगाना बंद करें केजरीवाल- अलका लांबा

अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए अलका लांबा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री RSS के संपर्क में हैं, जनता के संपर्क में नहीं। केजरीवाल बीजेपी, RSS और PMO के चक्कर लगाना बंद करें।

AAP- BJP दिल्ली की बर्बादी के दोषी- अलका लांबा

अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली में पांच मुद्दों पर कांग्रेस वापसी करने जा रही है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी का मिला-जुला प्रयास किसी तरह दिल्ली के मुद्दों की चर्चा ना हो जाए, दोनों दिल्ली की बर्बादी के दोषी हैं। मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकार कभी क्षेत्र और कभी धर्म के नाम पर तू-तू, मैं-मैं कर मुद्दों से भटका रहे हैं। दिल्ली का मुद्दा जहरीली हवा, दूषित यमुना, अपराध, बेरोजगारी और क्षेत्र का विकास है।

रमेश बिधूड़ी अपनी सीट को बचाने में लगे हैं- अलका लांबा

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी अपनी सीट को बचाने में लगे हैं, दबाव लगातार बीजेपी पर बना हुआ है, बिधूड़ी की टिकट कटनी चाहिए। बीजेपी में नेता नहीं रहा, दम नहीं रहा, ये पीएम मोदी के दम पर चुनाव लड़ते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'दिल्ली में केजरीवाल की नैया डूबनी तय...', अलका लांबा ने बताया विधानसभा चुनाव में क्यों हारेगी आप?

अपडेटेड 19:40 IST, January 11th 2025