पब्लिश्ड 16:56 IST, September 15th 2024
'अपना इलाज करवाएं नहीं तो हमें इलाज करना आता है', BJP नेता पर भड़के सौरभ भारद्वाज
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पर भड़कते हुए कहा कि वो अपना इलाज करवाएं नहीं तो हमें इलाज करना आता है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद से दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा जा सकता है। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप नेता भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पर बरसे।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पिछले दो सालों से भाजपा अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सभी बड़े नेताओं पर आरोप लगा रही है कि वे बेईमान हैं, भ्रष्ट हैं... दो साल बाद भी ED और CBI अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई... सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है लेकिन वे जनता के बीच जाकर अग्निपरीक्षा देना चाहते हैं और अग्निपरीक्षा देने के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे...वे (अरविंद केजरीवाल) एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कह रहे हैं कि अगर मैं ईमानदार हूं तो ही मुझे वोट देना, अन्यथा मुझे वोट मत देना।"
सुधांशु त्रिवेदी से क्या बोले आप नेता?
बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता पर भड़कते हुए आप नेता ने कहा कि सुधांशु जी ने जो सजायाफ्ता शब्द का इस्तमाल किया जो गलत है सुधांशु त्रिवेदी अपना इलाज करवाये नहीं तो हमें इलाज करना आता है। केजरीवाल आज अपने कैरियर से रिस्क ले रहे हैं। पार्टी को उसके दफ्तर से निकाल दिया गया, पार्टी के पास पैसा भी नहीं है। नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। केजरीवाल कहते हैं कि तमाम आरोपों के बावजूद एक आरोप अदालत में साबित नहीं हुआ।
केजरीवाल कभी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर सकते: आतिशी
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा, "आज का दिन देश के लोकतंत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन के तौर पर दर्ज किया जाएगा। देश दुनिया के इतिहास में कोई ऐसा नेता नहीं, जिसने ऐसी हिम्मत दिखाई हो। अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा को समझने के लिए केजरीवाल के व्यक्तित्व को समझना होगा। केजरीवाल ने जीरो से एक राजनीतिक पार्टी को खड़ा किया। चुनाव जीत कर भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, क्योंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून नहीं ला पाए। केजरीवाल भ्रष्टाचार कभी बर्दाश नहीं कर सकते।"
उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल का इस्तीफा एक दर्द का फैसला है। पिछले 2 साल में हजारों रेड हुई, लेकिन 1 रुपये भी बरामद नहीं हुआ। ये आम आदमी पार्टी की ईमानदारी है, केजरीवाल की ईमानदारी है। दिल्ली में जल्द चुनाव हो, महाराष्ट्र के साथ दिल्ली में चुनाव हो।
इसे भी पढ़ें: J&K Encounter: कठुआ के बानी में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन, सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
अपडेटेड 16:56 IST, September 15th 2024