Published 19:30 IST, June 23rd 2024
शराब घोटाले में HC से जमानत रद्द होने के बाद केजरीवाल ने SC से लगाई गुहार, सोमवार को सुनवाई
दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई हो सकती है।
बता दें, सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी। बाद में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी। दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल की जमानत याचिका के खिलाफ 48 घंटे का समय मांगा था, लेकिन कोर्ट ने ईडी की मांग को खारिज कर दिया।
केजरीवाल की अर्जी में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने स्थापित कानूनी प्रक्रिया और परंपरा की अनदेखी करते हुए जमानत आदेश पर रोक लगाई है। इस बारे में न्याय और देश में स्थापित जमानत के बुनियादी सिद्धांतों का भी उल्लंघन किया गया है। राजनीतिक हवाले से भी याचिका में कहा गया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी का आलोचक होने की वजह से उन्हें ईडी की नाराजगी और भेदभावपूर्ण प्रक्रिया का शिकार होना पड़ा है।
याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश की समीक्षा करने के क्रम में कुछ अनदेखी भी की है । इस रोक को तो एक दिन भी बनाए नहीं रखना चाहिए। ये निजी स्वतंत्रता से जुड़ा मामला है। लिहाजा ये कोर्ट केजरीवाल को तुरंत रिहाई का आदेश दे।
ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ रिश्वत की मांग के सबूत का किया दावा
इससे पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रिश्वत मांगने के सबूत का दावा किया था। दिल्ली शराब घोटाला के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली सीएम की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी है। इस बीच कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि सीएम केजरीवाल ने 100 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। ईडी ने इसके पुख्ता सबूत होने का दावा भी किया है।
ED ने सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि अरविंद केजरीवाल ने PMLA के तहत अपराध किया है। ASG एसवी राजू ने कहा कि हमारे पास ना सिर्फ अप्रूवल के बयान ही नहीं बल्कि गवाहों के भी बयान हैं और डॉक्यूमेंट से जुड़े सबूत भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी मटेरियल भी है, जिसके हिसाब से इनके खिलाफ PMLA के अपराध बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: NEET UG Retest: 5 राज्यों में दोबारा कराई गई परीक्षा, 1563 में से 813 अभ्यर्थी ही पहुंचे
Updated 19:40 IST, June 23rd 2024