पब्लिश्ड 17:13 IST, January 10th 2025
Delhi Election: 'AAP नेता आंसू बहा रहे हैं क्योंकि हवा का रुख बदल गया...' रवि किशन ने पूर्वांचल के मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा
Delhi Elections: रवि किशन ने कहा कि मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल को पता लग गया है कि आम आदमी पार्टी बुरी तरह हार रही है। भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है।
Delhi Elections: पूर्वांचल के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान सियासी बवाल मचा हुआ है। अब इस विवाद में गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन की एंट्री हो गई है। भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता ने कहा कि मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल को पता लग गया है कि आम आदमी पार्टी बुरी तरह हार रही है। भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है।
रवि किशन ने कहा कि तरह के बयान उन्होंने 10 साल में कभी दिए नहीं, वे हमेशा आश्वस्त रहते थे कि वे दिल्ली में जीतेंगे। केजरीवाल या उनके साथियों को मैं देख रहा हूं कि किसी के आंसू बाहर आ रहे हैं, किसी को गुस्सा आ रहा है, किसी का चेहरा लाल हो रहा है। यह सब संकेत हैं जब आपको पता चल जाता है अपने सिस्टम से, अपने महकमों से, अपने लोगों से कि हवा का रुख बदल गया, हवा का रुख भाजपा की तरफ, कमल के निशान की तरफ, प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं की तरफ है जिससे केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को वंचित रखा है।
दिल्ली में AAP बुरी तरह हार रही है- रवि किशन
बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अनगिनत योजनाएं हैं गरीबों के लिए, गरीब कल्याण के लिए, वो अनाज हो, गरीब के लिए प्रधानमंत्री आवास हो, 5 लाख का मुफ्त इलाज हो, वृद्धा पेंशन हो, किसानों के लिए सम्मान निधि हो, दिल्ली में कुछ नहीं मिल रहा है। केजरीवाल ने सबकुछ रोक रखा था। आप रिजल्ट देख लीजिएगा केजरीवाल जी, यही उत्तर प्रदेश और बिहारियों को इन्होंने कोविड के टाइम पर भगा दिया था, रिक्शे वाले, ठेले वाले उन्हीं को अपना वोटर समझते थे और आज उन्हीं पर दोष लगा रहे हैं कि वो लोग झूठ बोलकर अपना वोटर आईडी बना रहे हैं। केजरीवाल हम लोग मेहनत करने वाली कौम हैं, जिसको भोजपुरिया कहते हैं, देश की 25 करोड़ आबादी भोजपुरी बोलती और समझती है। हम लोग जिस प्रदेश, जिला या शहर में जाते हैं वहां का सम्मान बढ़ाते हैं, खून पसीने से काम करते हैं और अपनी मेहनत से कमाते हैं। आपकी पीड़ी इसलिए है कि आप दिल्ली में बुरी तरह हार रहे हैं और भाजपा सरकार बना रही है।
इसे भी पढ़ें: आतिशी का दावा- रमेश बिधूड़ी को CM कैंडिडेट पेश करेगी BJP
अपडेटेड 19:05 IST, January 10th 2025