sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:55 IST, April 2nd 2024

जेल से केजरीवाल कैसे चलाएंगे सरकार, क्या देंगे CM पद से इस्तीफा? AAP की मंत्री आतिशी ने दिया ये जवाब

सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद एक सवाल उठ रहा है कि क्या वो इस्तीफा देंगे या फिर जेल से होगा काम? आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
atishi AAP
आतिशी | Image: x

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे। वहीं दिल्ली के अन्य बड़े पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह भी जेल में हैं। ऐसे में लगातार ये सवाल उठ रहा है कि आखिर दिल्ली के बड़े-बड़े मंत्री जेल में हैं, तो क्या सरकार भी जेल के अंदर से ही चलेगी? इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी भी लगातार सवाल उठा रही है।  इसे लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया।

आप नेता आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को अभी तक दोषी भी नहीं ठहराया गया है। केजरीवाल जी को दिल्ली विधानसभा में भारी बहुमत प्राप्त है। उनका इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं है। अगर वह इस्तीफा देते हैं, तो यह बीजेपी के लिए एक आसान रास्ता तैयार कर देगा।" आतिशी के इस बयान से ये तो साफ जाहिर हो रहा है कि दिल्ली की सरकार जेल से चलेगी। हालांकि, इसमें आम आदमी पार्टी को काफी मुश्किलों का सामना करा होगा।

केजरीवाल को चुनाव से दूर रखना ED का मकसद

उन्होंने कहा कि ED ने कहा हम इन्हें पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार कर रहे हैं। अब तो 11 दिन पूछताछ हो गयी, अब उन्हें जेल क्यों भेजना है? ED का एक ही मकसद था, अरविन्द केजरीवाल जी को चुनाव से दूर रखना। आप नेता आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने मेरे बहुत व्यक्तिगत करीबी व्यक्ति के माध्यम से बीजेपी ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया है। मुझे कहा गया की मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊं। अपना पोलिटिकल करियर बचा लूं, नहीं तो आने वाले एक महीने में मुझे प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

आप के 4 नेताओं की चुनाव से पहले होगी गिरफ्तारी: आतिशी

आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दो महीने में 4 और बड़े आप के नेताओं को गिरफ्तार करने वाले हैं। मुझे, सौरभ भरद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्डा को जेल में डाला जाएगा। आने वाले कुछ ही दिनों में मेरे आवास पर रेड होगी, न सिर्फ मेरे बल्कि मेरे रिश्तेदारों के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी और हमें जेल में डाला जाएगा, लेकिन हम आप के नेता बीजेपी से डरने वाले नहीं हैं। इस देश को बचाने के लिए हम काम करते रहेंगे। आप जिस-जिस को जेल में डालोगे, उसके जगह दस-दस लोग खड़े होंगे और आपका सामना करेंगे।

इसे भी पढ़ें: CM केजरीवाल के घर पहुंच रहे AAP के विधायक, पत्नी सुनीता से कर रहे मुलाकात

अपडेटेड 14:37 IST, April 2nd 2024