पब्लिश्ड 07:30 IST, June 26th 2024
कांग्रेस की ही शिकायत पर CBI कर रही केजरीवाल से पूछताछ, राहुल गांधी से पूछे AAP- दिल्ली बीजेपी चीफ
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने 25 जून को पूछताछ की थी। बीजेपी के मुताबिक शिकायत का कनेक्शन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से है।
Arvind Kejriwal : बीजेपी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि तिहाड़ में सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से हुई पूछताछ का कारण कांग्रेस है न कि इसमें बीजेपी (BJP) की कोई चाल है।
तिहाड़ में सीबीआई पूछताछ को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ये केंद्र की साजिश है। दरअसल, CBI ने केजरीवाल से दिल्ली शराब नीति से जुड़े करप्शन केस में पूछताछ की और उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया था।
सचदेवा बोले- आप के गले की फांस
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के अंदेशे के बीच वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- CBI जिस शिकायत पर काम कर रही है वो कांग्रेस ने ही दर्ज करवाई थी। अब सौरभ भारद्वाज, अतिशी, संजय सिंह को कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि 'आपने(कांग्रेस) जब हमारे(AAP) साथ गठबंधन किया तो शिकायत वापस क्यों नहीं ली?'... इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि अब ये मामला AAP के लिए गले की फांस बनने वाला है।"
संजय सिंह ने एक्स पर बताया था साजिश
AAP सांसद संजय सिंह ने X पर वीडियो पोस्ट कर कहा, 'जुर्म, अत्याचार और ज्यादती की इंतेहा हो गई है। कल (26 जून) को जब सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिलने की पूरी संभावना है, इससे पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने CBI के अधिकारियों के साथ मिलकर बड़ी साजिश रची है।
ये साजिश है केजरीवाल के खिलाफ CBI का फर्जी मुकदमा तैयार करके उन्हें गिरफ्तार करने का। पूरा देश भाजपा की चाल, उनका जुर्म और अत्याचार देख रहा है। इस देश के अंदर किसी को कैसे न्याय मिलेगा, अगर इसी तरह झूठे मुकदमे लगाकर केजरीवाल को जेल में रखने, उनकी राजनीति खत्म करने और AAP को खत्म करने के उद्देश्य से ऐसी कार्रवाई की जाएगी।
सीबीआई कर सकती है गिरफ्तार!
आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में सीबीआई सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि CBI को ट्रायल कोर्ट में केजरीवाल की पेशी की इजाजत मिल गई है। CBI सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।
इससे पहले 25 जून की देर रात मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि CBI ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पता चला कि जांच एजेंसी ने उनसे सिर्फ पूछताछ की और तिहाड़ से वापस लौट गई।
हाईकोर्ट का जमानत से इनकार, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
दिल्ली हाईकोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा, 'दलीलों पर सही ढंग से बहस नहीं हुई थी, इसलिए राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को रद्द करते हैं। फैसले को देखकर ऐसा लगता है कि केजरीवाल को जमानत देते समय विवेक का इस्तेमाल नहीं किया गया। अदालत को ED को बहस करने के लिए पर्याप्त अवसर देना चाहिए था।' केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
अपडेटेड 07:30 IST, June 26th 2024