sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:59 IST, September 8th 2024

BREAKING: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 9 प्रत्याशियों का ऐलान

कांग्रेस ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 9 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Congress
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी | Image: PTI

Haryana Vidhan Sabha Election: कांग्रेस ( Congress ) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस (Congress) ने दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। थानेसर (Thanesar), गन्नौर (Ganaur), उचाना कलां (Uchana Kalan), टोहाना (Tohana), तोशाम (Tosham), महम (Meham), नांगल चौधरी (Nangal Chaudhary), बादशाहपुर (Badshahpur) और गुरुग्राम (Gurugram) से उम्मीदवार घोषित किए हैं। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी है। 

कांग्रेस ने गुरुग्राम विधानसभा सीट से इस बार मोहित ग्रोवर (Mohit Grover) को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि गुरुग्राम सीट पर पिछले 10 सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है। यहां से अभी सुधीर सिंगला विधायक हैं। वहीं कांग्रेस ने थानेसर (Thanesar) से अशोक अरोड़ा, गन्नौर (Ganaur) से कुलदीप शर्मा, उचाना कलां (Uchana Kalan) से ब्रिजेंद्र सिंह, टोहाना (Tohana) से परमवीर सिंह, तोशाम (Tosham) से अनिरुद्ध चौधरी, महम (Meham) से बलराम डांगी, नांगल चौधरी (Nangal Chaudhary) से मंजू चौधरी और बादशाहपुर से वरदान यादन को टिकट दिया गया है। 

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार, 6 सितंबर को कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। पहले 31 प्रत्याशियों की लिस्ट आई थी और कुछ देर बाद एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया था। कांग्रेस ने शुक्रवार रात को जिन 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था, उनमें भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के अलावा हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख उदय भान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल है। विनेश फोगाट को जहां जुलाना, उदय भान को होडल तो वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से उम्मीदवार बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat को तीर की तरह चुभेगी बहन बबीता फोगाट की ये बात, PHOTO भी चीर देगी सीना!

अपडेटेड 23:17 IST, September 8th 2024