Published 08:20 IST, April 4th 2024
'... तो इसलिए थोड़े चुनते हैं जनप्रतिनिधि', हेमा पर सुरजेवाला की अभद्र टिप्पणी; कंगना ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अब इसे लेकर BJP कांग्रेस पर हमलावार हो रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने अभिनेत्री और BJP नेता हेमा मालिनी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। कांग्रेस नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। अब इस पर BJP की तरफ से पलटवार किया गया है।
रणदीप सुरजेवाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद BJP कांग्रेस पर हमलावर हो रही है। BJP ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रमुख विपक्षी पार्टी महिलाओं से कितनी नफरत करती है और उनके प्रति कैसी सोच रखती है।
कंगना का रणदीप सुरेजवाला पर पलटवार
कांग्रेस नेता की इस वीडियो पर एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से BJP प्रत्यासी कंगना रनौत ने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला है। कंगना ने सूरजेवाला का वीडियो साझा कर लिखा, बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है। महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन- ब-दिन पतन कर रहे हैं।
अमित मालवीय ने कांग्रेस की मानसिकता पर उठाया सवाल
भाजपा के IT विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने भी सोशल मीडिया मंच X पर सूरजेवाला वीडियो शेयर कर कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाया है। अमित मालवीय ने लिखा, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर एक घृणित टिप्पणी की है। अभी कुछ दिन पहले ही सुरजेवाला के सहयोगी एक अन्य भाजपा महिला नेता का 'रेट' पूछ रहे थे, और अब यह।
रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक, रणदीप सुरजेवाला 1 अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के कैथल स्थित एक गांव में INDI अलायंस के उम्मीदवार के सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार हेमा मालिनी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और कहा कि “MLA/MP क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें, हमारी बात मनवायें, इसीलिए बनाते होंगे। हेमा मालिनी तो है नहीं, जो...।
Updated 12:20 IST, April 4th 2024